Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Crime: ऊना में देवरानी का कहर, कुत्ते को घर के बाहर शौच कराने से रोका तो तोड़ डाली जेठानी की अंगुलियां

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    ऊना जिले के बंगाणा में एक देवरानी ने जेठानी और जेठ के साथ मारपीट की क्योंकि उन्होंने उसे अपने कुत्ते को उनके घर के बाहर शौच कराने से रोका था। इस घटना में जेठानी की उंगलियां टूट गईं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी देवरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घर के बाहर कुत्ते को शौच कराने से रोकने पर देवरानी ने जेठानी की तोड़ी अंगुलियां (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, ऊना। जिला के बंगाणा पुलिस थाना के तहत पडते बौल गांव मे घर के बाहर कुत्ते को शौच कराने से रोकने पर गुस्साई देवरानी ने अपनी जेठानी व जेठ की जमकर पिटाई की। इस घटना में जेठानी के हाथ की अंगुलियां टूट गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल महिला शंकुतला देवी पत्नी तिलक राज निवासी बौल ने बंगाणा पुलिस के पास अपनी देवरानी निक्की देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपित देवरानी के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बंगाणा पुलिस को दी शिकायत में शकुंतला देवी ने बताया कि उसकी देवरानी निक्की देवी मंगलवार प्रात अपना कुत्ता घुमा रही थी और इसके घर के पास पशुशाला के आगे कुुत्ते को शौच करवाने लगी।

    जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो देवरानी निक्की देवी तैश में आ गई और डंड़े से पिटाई करनी शुरू कर दी। जब उसके पति बीच बचाव करने आए तो देवरानी ने उसके पति पर भी डंड़े से वार कर दिया। इस घटना में उसे व उसके पति को चोटे आई हैं।

    वहीं बंगाणा पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मेडीकल रिपोर्ट में शंकुतला देवी के हाथ की ऊंगलियां टूटी हुई पाई गई हैं। बंगाणा पुलिस ने आरोपित निक्की देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।