Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म मामले में आरोपित ऊना के एसडीएम की ऑडी कार जब्त, घर तक पहुंची पुलिस; मोबाइल लोकेशन ट्रेस

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 12:37 PM (IST)

    Una SDM ऊना में दुष्कर्म के आरोपी एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान की तलाश में एसआईटी ने छापेमारी की और उनकी ऑडी कार जब्त की। एक टीम उनके सिरमौर स्थित घर भी भेजी गई है ताकि कोई सुराग मिल सके। एसडीएम पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म आरोपित एसडीएम ऊना की तलाश में एसआईटी जुटी हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, ऊना। Una SDM, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दुष्कर्म मामले में आरोपित एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान की तलाश में एसआइटी के प्रभारी एएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने कई जगह छापामारी की। टीम ने आरोपित एसडीएम की ऑडी कार को जब्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीम को आरोपित एसडीएम के घर सिरमौर जिला के गिरिपार में भेजा गया है ताकि कोई सुराग मिल सके।

    शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का है आरोप

    जिला मुख्यालय ऊना में एक युवती ने एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज 23 सितंबर को दर्ज करवाई है। युवती का आरोप था कि एसडीएम ने अपने कार्यालय के चैंबर में उसके साथ दुष्कर्म किया।

    गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित

    इसके बाद फरार एसडीएम को गिरफ्तार करने के लिए ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने सोमवार को एसआइटी का गठन किया था।

    सरकारी कार कार्यालय में, किसी और गाड़ी में फरार हुआ आरोपित

    एसडीएम किसी गाड़ी में ऊना से फरार हो गया था। उसने सरकारी गाड़ी को मिनी सचिवालय परिसर में खड़ा कर दिया था। पीड़ित युवती ने शिकायत में जिस काले रंग की ऑडी कार की जानकारी दी, उसे एसडीएम ने अपने दोस्त के पास ऊना में खड़ा किया था। यह कार किसके नाम पंजीकृत है, इसकी जांच की जा रही है।

    मोबाइल नंबर स्विच ऑफ

    एसआइटी प्रभारी एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम ने फरार एसडीएम को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दी है। एसडीएम के स्विच आफ मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू के पूर्व एसडीएम पर दुष्कर्म के साथ गर्भपात करवाने का भी केस, चार और संगीन धाराएं जोड़ी; पुलिस जांच पर सवाल

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के दो SDM दुष्कर्म के आरोपों में घिरे, दो और HAS अधिकारी पर गिर सकती है गाज; एक्शन की तैयारी में सुक्खू सरकार