Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal School Closed: ऊना में भारी बारिश का कहर, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; आदेश जारी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    ऊना जिले में भारी बारिश के कारण 14 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया। सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। संस्थान प्रमुखों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Himachal School Closed: ऊना में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

    जागरण संवाददाता, ऊना। जिला ऊना में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते 14 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

    जिला दण्डाधिकारी जतिन लाल ने बताया कि पिछले 8 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति बन गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेशों के अनुसार, जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 14 अगस्त को बंद रहेंगे।

    जिला दण्डाधिकारी ने संबंधित संस्थानों के प्रमुखों को आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।