Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una Rain: ऊना में भारी बारिश से जलभराव, रेलवे ट्रैक जलमग्न होने से वंदे भारत रुकी, शिक्षण संस्थान किए बंद

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:26 PM (IST)

    Una Rain ऊना में भारी बारिश के कारण ऊना-अम्ब रेलवे लाइन पर जलभराव हो गया है जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना में ही रोक दिया गया। बारिश जारी रहने पर अन्य ट्रेनों को नंगल में रोकने की योजना है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सतर्क है। जिला प्रशासन ने अम्ब और गगरेट में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं।

    Hero Image
    अम्ब अंदौरा और ऊना में जलमग्न हुआ रेलवे ट्रैक। जागरण

    जागरण टीम, गगरेट/अम्ब/ऊना। Una Rain, हिमाचल प्रदेश का मैदानी जिला ऊना भारी बारिश के कारण जलभराव से बेहाल है। जिला मुख्यालय सहित गगरेट व अम्ब क्षेत्र में भी जलभराव से भारी नुकसान हुआ है। जलभराव ने ट्रेनों पर भी ब्रेक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना-अम्ब रेललाइन पर जलभराव होने से बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना में ही रोक दिया गया। यदि बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो हरिद्वार-नंगल-अम्ब और साबरमती-नंगल-अम्ब सहित अन्य ट्रेनों को नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा।

    रेलवे स्टेशन ऊना के प्रबंधक राजवीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि ऊना में यदि और भारी बारिश होती है तो ट्रेनों को नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है और ट्रैक की लगातार निगरानी की जा रही है। मौसम का अपडेट लेकर ही ट्रेनों की आवाजाही को बहाल किया जाएगा ।

    अम्ब और गगरेट में शिक्षण संस्थान किए बंद

    जिला ऊना में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे हालात में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल (आईएएस) ने 20 अगस्त को उपमंडल अम्ब व गगरेट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश दिया है।

    अम्ब और गगरेट में भारी नुकसान

    उपमंडल अम्ब व गगरेट में दो घंटों के भीतर कई संपर्क मार्गों पर पानी भर गया है और जगह-जगह जलभराव व भूस्खलन की स्थिति से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अंब का कोर्ट परिसर, बस स्टैंड अंब की मार्केट, पुलिस थाना अंब, कस्बे के वार्ड एक और दो में कई घरों में जलभराव हो गया है। उपमंडल गगरेट के तहत भी कई जगहों पर जल भराव होने से भारी नुकसान की सूचना है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Accident: पंडोह डैम के पास सड़क से 100 मीटर नीचे ब्यास नदी में गिरा सेब से लदा वाहन, कोई सुराग नहीं

    यह भी पढ़ें- शिमला से सेब लेकर जा रहा यूपी नंबर का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो जिंदगियों के लिए साढ़े सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन