Una Rain: ऊना में भारी बारिश से जलभराव, रेलवे ट्रैक जलमग्न होने से वंदे भारत रुकी, शिक्षण संस्थान किए बंद
Una Rain ऊना में भारी बारिश के कारण ऊना-अम्ब रेलवे लाइन पर जलभराव हो गया है जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना में ही रोक दिया गया। बारिश जारी रहने पर अन्य ट्रेनों को नंगल में रोकने की योजना है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सतर्क है। जिला प्रशासन ने अम्ब और गगरेट में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं।

जागरण टीम, गगरेट/अम्ब/ऊना। Una Rain, हिमाचल प्रदेश का मैदानी जिला ऊना भारी बारिश के कारण जलभराव से बेहाल है। जिला मुख्यालय सहित गगरेट व अम्ब क्षेत्र में भी जलभराव से भारी नुकसान हुआ है। जलभराव ने ट्रेनों पर भी ब्रेक लगा दी है।
ऊना-अम्ब रेललाइन पर जलभराव होने से बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना में ही रोक दिया गया। यदि बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो हरिद्वार-नंगल-अम्ब और साबरमती-नंगल-अम्ब सहित अन्य ट्रेनों को नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा।
ऊना में भारी बारिश से जलमग्न हुई अम्ब अंदौरा रेललाइन.... pic.twitter.com/N3tmkHb0mL
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 20, 2025
रेलवे स्टेशन ऊना के प्रबंधक राजवीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि ऊना में यदि और भारी बारिश होती है तो ट्रेनों को नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है और ट्रैक की लगातार निगरानी की जा रही है। मौसम का अपडेट लेकर ही ट्रेनों की आवाजाही को बहाल किया जाएगा ।
अम्ब और गगरेट में शिक्षण संस्थान किए बंद
जिला ऊना में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे हालात में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल (आईएएस) ने 20 अगस्त को उपमंडल अम्ब व गगरेट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश दिया है।
अम्ब और गगरेट में भारी नुकसान
उपमंडल अम्ब व गगरेट में दो घंटों के भीतर कई संपर्क मार्गों पर पानी भर गया है और जगह-जगह जलभराव व भूस्खलन की स्थिति से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अंब का कोर्ट परिसर, बस स्टैंड अंब की मार्केट, पुलिस थाना अंब, कस्बे के वार्ड एक और दो में कई घरों में जलभराव हो गया है। उपमंडल गगरेट के तहत भी कई जगहों पर जल भराव होने से भारी नुकसान की सूचना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।