Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: पंडोह डैम के पास सड़क से 100 मीटर नीचे ब्यास नदी में गिरा सेब से लदा वाहन, कोई सुराग नहीं

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:19 AM (IST)

    Mandi Road Accident कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह डैम के पास जोगणी मोड़ पर तड़के एक वाहन ब्यास नदी में गिर गया। सेब से लदा वाहन नेशनल हाईवे से 100 मीटर नीचे गिरा। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वाहन के तेज बहाव में बह जाने का अंदेशा है।

    Hero Image
    मंडी में पंडोह डैम के पास ब्यास नदी में गिरी गाड़ी। जागरण

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Mandi Road Accident, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह डैम से कुछ ही दूरी पर जोगनी मोड़ के पास आज तड़के करीब तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेब से लदी स्वराज माजदा गाड़ी अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे से लगभग 100 मीटर नीचे सीधा ब्यास नदी में जा गिरी। पुलिस को पड़ताल के बाद पता चला है कि एपची 12 क्यू 2062 नंबर की गाड़ी ब्यास में गिरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद गाड़ी का कुछ ही हिस्सा नदी के बाहर दिखाई दिया, जबकि अधिकांश भाग पानी में डूब चुका था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में चालक के अलावा और कितने लोग सवार थे।

    एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन साबित हो रहा है। ब्यास नदी के किनारे तक नीचे जाने का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है, फिर भी रेस्क्यू टीमें हर संभव प्रयास में जुटी हैं।

    ब्यास के बहाव में गाड़ी के बह जाने का अंदेशा

    रेस्क्यू टीमों को संदेह है कि तेज बहाव के कारण गाड़ी नदी में बह भी सकती है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर डटी हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

    हादसे के कारणों की जांच कर रही पुलिस

    हादसे की पुष्टि करते हुए पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनील कटोच ने बताया कि यह हादसा लगभग सुबह 3 बजे हुआ है। तेज बारिश के कारण ट्रैफिक रोक दी गई थी और मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी गई। सुबह बारिश रुकने के बाद टीम मौके पर पहुंची है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! पौंग बांध से छोड़ा जाएगा 75 हजार क्यूसेक पानी, ब्यास किनारे से घर खाली करने का निर्देश, एडवायजरी व अलर्ट जारी

    यह भी पढ़ें- शिमला से सेब लेकर जा रहा यूपी नंबर का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो जिंदगियों के लिए साढ़े सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन