Una News: आपरेशन के बाद युवक की संदिग्ध हालात में मौत, स्वजन ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
Una News मैहतपुर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने आपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतन ...और पढ़ें

ऊना, जागरण संवाददाता। मैहतपुर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने आपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस चिकित्सक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बुधवार को सनोली गांव का 39 वर्षीय दविंदर कुमार मैहतपुर के निजी अस्पताल में नाक की बीमारी का आपरेशन करवाने गया था। उसका आपरेशन मोहाली के निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मैहतपुर में ही किया, लेकिन आपरेशन के युवक को सांस लेने में दिक्कत आने लगी।
चिकित्सक की लापरवाही
चिकित्सक ने उसे मोहाली स्थित अपने अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। जब तक उसे लेकर मोहाली पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। मृतक के स्वजन का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से ही दविंदर की मौत हुई है। दविंदर खुद अपनी बाइक पर आप्रेशन करवाने के लिए मैहतपुर में गया था और जाते समय बिलकुल स्वास्थ्य था।
युवक की हालत गंभीर
उधर, मैहतपुर के निजी अस्पताल के संचालक ने मृतक के स्वजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि युवक का आप्रेशन सफल हो गया था, लेकिन जब आप्रेशन के बाद युवक को शिफ्ट करने लगे तो उसकी सांस रुकने लगी। इसके बाद युवक को मोहाली शिफ्ट भी किया गया, लेकिन तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी। डीएसपी ऊना अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।