Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una News: बंगाणा के क्रशर में चौकीदारों पर हमला कर दोनों को बंधक बनाया, फिर चुरा लिया कीमती सामान

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 02:24 PM (IST)

    ऊना के बंगाणा में एक क्रशर पर हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने क्रशर के चौकीदारों को बंधक बनाकर कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जिला ऊना के बंगाणा में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, बंगाणा (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस थाना बंगाणा क्षेत्र के एक क्रशर उद्योग में देर रात हुई चोरी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। 

    चोरों ने सबसे पहले प्लांट में तैनात दोनों चौकीदारों पर हमला किया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद चोर आराम से उद्योग परिसर में दाखिल हुए और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी देर बाद जब चौकीदार किसी तरह खुद को खोलने में सफल हुए तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

    डीएसपी ने घटनास्थल पर लिया जायजा

    थाना बंगाणा प्रभारी रोहित चौधरी टीम सहित मौके पर पहुंचे। साथ ही डीएसपी ऊना अजय ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 

    भारी नुकसान की आशंका

    प्लांट प्रबंधन का कहना है कि चोरी की घटना में भारी नुकसान की आशंका है, हालांकि नुकसान का सटीक आकलन किया जा रहा है।

    पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाई

    पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया जिसने मौके पर पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल के निशान और अन्य संभावित सुरागों की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में चोरी का गजब मामला, सराज में 6 ट्रांसफार्मर हो गए गायब; जांच की तो बिजली बोर्ड का कर्मचारी ही निकला चोर 

    संगठित गिरोह ने की वारदात

    प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई है, जो लंबे समय से प्लांट की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

    यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद गहराया, कोर्ट आदेश के बावजूद क्यों नहीं काटा बिजली कनेक्शन? FIR पर देवभूमि संघर्ष समिति की बड़ी चेतावनी