Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऊना की स्वां नदी में रात को ट्रैक्टर के साथ उतरे दो लोग तेज बहाव की चपेट में आए

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood ऊना जिले के गगरेट में एक दुखद घटना हुई जिसमें स्वां नदी में ट्रैक्टर के साथ बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। 49 वर्षीय सरजीवन और संजीव कुमार रात लगभग पौने नौ बजे कुठेड़ा जसवालां के पास नदी पार कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। अचानक नदी का बहाव बढ़ने से ट्रैक्टर फंस गया और दोनों बह गए।

    Hero Image
    जिला ऊना में गगरेट के तहत स्वां नदी में बहा ट्रैक्टर और रात को कार्रवाई करती पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बड़ा हादसा हो गया। उपमंडल गगरेट के तहत रात लगभग पौने नौ बजे गांव कुठेड़ा जसवालां के दो व्यक्ति स्वां नदी में बह गए। ये लोग ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, इस दौरान ट्रैक्टर फंस जाने से दोनों के बह जाने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 49 वर्षीय सरजीवन पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड नंबर-2 कुठेड़ा जसवालां तथा 49 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र यशपाल निवासी वार्ड नंबर-3 कुठेड़ा जसवालां की मौत हो गई। 

    खनन करने जा रहे थे या नदी को पार कर रहे थे?

    जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर कुठेड़ा जसवालां से लोहारली लिंक रोड की ओर जा रहे थे। हालांकि इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि क्या ट्रैक्टर से खनन करने के लिए गए थे या फिर स्वां नदी को पार कर रहे थे लेकिन इस दौरान स्वां नदी को ट्रैक्टर से पार करने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर फंस गया और हादसे का शिकार हो गए।

    अचानक बढ़ा स्वां नदी का बहाव

    बताया जा रहा है कि स्वां नदी का बहाब भी अचानक बढ़ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर सहित दोनों व्यक्ति बह गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस ने नदी से निकाले शव

    हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस थाना गगरेट से टीम मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण स्वां नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया था और बहाव भी खतरनाक रूप से तेज था। इसके बावजूद लोग मजबूरी में नदी पार करने का जोखिम उठाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पीएम मोदी के दौरे के बीच हिमाचल के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मरीज बाहर निकाले, VIDEO

    प्रशासन के आदेशों की भी हो रही अनदेखी

    प्रशासन बार-बार लोगों को स्वां नदी से दूर रहने के निर्देश जारी करता है लेकिन बावजूद उसके लोग इस जोखिम को उठाते है और अक्सर इस तरह की घटनाओं का शिकार होते है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल की तबाही देखकर केंद्रीय टीम भी रह गई दंग, सड़कें और पुल बहे, सोलंग का पूरा गांव खतरे में