Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की तबाही देखकर केंद्रीय टीम भी रह गई दंग, सड़कें और पुल बहे, सोलंग का पूरा गांव खतरे में

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    Himachal Pradesh Disaster कुल्लू जिले में बादल फटने बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखकर केंद्रीय टीम हैरान रह गई। मनाली के सोलंग और बाहंग गांव में आपदा से हुए नुकसान का टीम ने जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। टीम ने क्षतिग्रस्त सड़कों पुलों और अन्य सरकारी संपत्तियों का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    मनाली के अलेउ में एसडीएम रमन कुमार केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए। जागरण

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। Himachal Pradesh Disaster, बादल फटने, बाढ़ व भूस्खलन से कुल्लू जिला में हुए नुकसान को देखकर केंद्रीय टीम के सदस्य भी दंग रह गए। जिला मुख्यालय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी पार्थसारथी की अगुआई में आई छह सदस्यीय टीम 10:12 बजे कुल्लू से रवाना हुई और दोपहर 12 बजे मनाली के सोलंग गांव पहुंची। मनाली के बाहंग और सोलंग गांव में आपदा से हुए नुकसान को देखकर टीम के सदस्य भी हैरान रह गए। उन्होंने ग्रामीणों से बात भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय टीम रविवार रात को कुल्लू पहुंची है। सोमवार सुबह नौ बजे अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि कहां कितना नुकसान हुआ है।

    ऊबड़-खाबड़ सड़क पर हिचकोले खाते किया सफर

    कुल्लू से अलेउ पहुंचने तक रास्ते में ऊबड़ खाबड़ सड़क में हिचकोले खाते हुए टीम के सदस्य कई जगह जाम में भी फंसे। टीम सदस्य 10:30 बजे अलेउ में पहुंचे तो वहां पर सभी अपने-अपने वाहन से निकले। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि यहां दूसरी ओर फोरलेन का नामोनिशान मिट गया है।

    दुकानें, मकान व पुल क्षतिग्रस्त

    10:38 बजे मनाली पहुंचे। सड़क की खस्ताहालत के कारण आगे जाने के लिए केंद्रीय दल को इनोवा की जगह जिमनी गाड़ी में बैठाया गया। मनालसु नाले में दुकानें, मकान, पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां पर टीम सदस्यों ने फोटो भी खींचे। हिमाचल के अधिकारी ने बताया कि नदी में ड्रेजिंग करना जरूरी है। 12:28 बजे टीम सोलंग पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत भी की।

    सोलंग गांव पूरा खतरे में

    ग्रामीण कौशल्या देवी, गोकुल चंद ने बताया कि सोलंग गांव पहले आग लगने से नष्ट हुआ अब आपदा से गांव खतरे की जद में आ गया है। 70 घरों में से चार ध्वस्त हो गए हैं। अन्य घर भी खतरे की जद में हैं। गांव को सुरक्षित किया जाए। वापसी में मनाली से परिधि गृह जाते समय केंद्रीय टीम करीब एक घंटा जाम में फंसी रही।

    इसके बाद प्रधान मोनिका भारती सहित ग्रामीणों मनाली की सड़कों को लेकर अधिकारियों को जानकारी दी। टीम के वशिष्ठ चौक पहुंचने तक वर्षा शुरू हो गई। इसके बाद पतलीकूहल, छरुडू, लंकाबेकर का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ज्यादातर सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया।

    इनर अखाड़ा बाजार का दौरा किया, यहां मलबे में दबे थे 12 लोग

    देर सायं केंद्रीय टीम ने कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार का दौरा किया। यहां भूस्खलन से आए मलबे की चपेट में 12 लोग आ गए थे। इनमें तीन घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सात के शव मिले थे और दो लापता हैं। इनर अखाड़ा बाजार निवासी घनश्याम ने बताया कि उचित निकासी व्यवस्था न होने से हादसा हुआ है। लोगों ने केंद्रीय टीम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद टीम ने सुमा में जलशक्ति विभाग की क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की भी जांच की। 

    ये रहे टीम में शामिल

    केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी पार्थसारथी, केंद्रीय जल निगम एवं जलशक्ति मंत्रालय के निदेशक वसीम अशरफ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता अनिल कुमार कुशवाहा, हिमाचल सरकार के संयुक्त सचिव (डिजास्टर मैनेजमेंट) निशांत ठाकुर, एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक मुरारी लाल और टीसीबी स्पेशलिस्ट डा. कृष्ण चंद शामिल रहे।

    ओल्ड मनाली में रुकी टीम

    केंद्रीय दल की टीम जैसे ही ओल्ड मनाली पहुंची वहां सभी अधिकारी गाड़ी से बाहर उतरे। उन्होंने घर, पुल व क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लिया। ओल्ड मनाली से आगे सड़क बहुत तंग होने के कारण टीम सदस्यों को परेशानी हुई।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पीएम मोदी के दौरे के बीच मंडी में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मरीज बाहर निकाले, VIDEO

    सोमवार को जिला कुल्लू के मनाली क्षेत्र में सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, बिजली और पानी की योजनाओं का निरीक्षण किया है। जिला प्रशासन ने भी मानसून सीजन में नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत की है। दूसरी टीम चंबा में है, दोनों टीमें नुकसान का जायजा लेकर इसका आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी।

    -जी पार्थसारथी, अध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव केंद्रीय गृह मंत्रालय।

    यह भी पढ़ें- PM Modi ने हिमाचल आने से पहले की खास पोस्ट, मणिमहेश की आपदा भी देखेंगे प्रधानमंत्री; प्रदेश के सांसद भी आएंगे साथ