Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train News: खुशखबरी! ऊना से दिल्ली तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा फिर से बहाल, किसान आंदोलन के कारण थी बंद

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:37 PM (IST)

    हिमाचल (Himachal News) के ऊना जिले से राजधानी दिल्ली तक जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा एक बार फिर से मंगलवार को बहाल कर दी गई। बता दें पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण बीते तीन दिन से यह यात्रियों की सेवा में नहीं थी। इसी बीच रेलवे बोर्ड ने ऊना से चलने वाली तीन अन्य यात्री ट्रेनों को रद्द किया है।

    Hero Image
    Himachal Hindi News: ऊना से दिल्ली तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा फिर से बहाल। फाइल फोटो

    पीटीआई,ऊना। (Himachal Hindi News) हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल्ली तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, जिसे पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण तीन दिन पहले निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को सेवा फिर से शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना से चलने वाली तीन अन्य यात्री ट्रेनें रद्द

    इस बीच रेलवे बोर्ड ने ऊना से चलने वाली तीन यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express News) के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ऊना-चंडीगढ़-अंबाला, ऊना-सहारनपुर-हरिद्वार और दौलतपुर चौक-अंब-अंदौरा-चंडीगढ़-अंबाला रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

    जन शताब्दी एक्सप्रेस सेवा मंगलवार को फिर से शुरू

    एक अधिकारी ने कहा, किसान आंदोलन (Farmers Protest News)के कारण इन ट्रेनों को निलंबित करना पड़ा और तीनों ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। ऊना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रोदाश सिंह ने कहा कि जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई लेकिन तीन यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Tourism News: आपदा के बाद पर्यटन के कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान

    जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 4.55 बजे ऊना से दिल्ली के लिए रवाना

    उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण पिछले कुछ दिनों से ऊना आने वाली कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस भी तीन घंटे की देरी से कल रात ऊना पहुंची। जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 4.55 बजे ऊना से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: जाखू मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, इस रूप में भगवान हनुमान हैं विराजमान