Move to Jagran APP

Himachal Tourism News: आपदा के बाद पर्यटन के कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान

कुल्लू सहित (Himachal News) लाहौल स्पीति में पर्यटन अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन जोर पकड़ता जा रहा है। अटल टनल बन जाने के बाद से पर्यटकों का रुझान और अधिक बढ़ा है। जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा से जो कारोबार लुढ़क गया था अब वह रफ्तार पकड़ने लगा है। कुल्लू में होटलों की संख्या 1012 से बढ़कर 1426 हो गई। सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

By jaswant thakur Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 23 Apr 2024 06:15 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:15 PM (IST)
Himachal News: कुल्लू सहित लाहुल स्पीति में पर्यटन बनने लगा आर्थिकी रीढ़। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, मनाली। (Himachal Hindi News) कुल्लू सहित लाहुल स्पीति में पर्यटन अब आर्थिकी की रीढ़ बनने लगा है। हालांकि सेब अभी भी प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है लेकिन पर्यटन अब लोगों की जेब भरने लगा है। होटल व होम स्टे व बी एंड बी की संख्या चार साल के भीतर 60 से 65 प्रतिशत बढ़ी है। अटल टनल बनने के बाद अब शीत मरुस्थल लाहुल स्पीति भी पर्यटकों की पसंद बनने लगी है।

loksabha election banner

कुल्लू मनाली व लाहुल में होटलों की संख्या लगातार इजाफा

लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti News) में तो चार साल के भीतर होम स्टे की संख्या तीन गुना बढ़ी है। जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा से लुढ़का कारोबार भी अब गति पकड़ने लगा है। प्रदेश सहित कुल्लू मनाली (Kullu Manali News) व लाहुल में होटलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। होटलों, होम स्टे के बाद अब बीएंडबी यूनिट के तहत लोग घरों को पंजीकृत कर रहे हैं।

2019 में प्रदेश में 3679 होटल व 2189 होम स्टे पंजीकृत थे। 2023 में होटलों की संख्या बढ़कर 4662 व होम स्टे का आंकड़ा जा पहुंचा। कुल्लू में होटलों की संख्या 1012 से बढ़कर 1426 व होम स्टे 578 से बढ़कर 1015 जा पहुंचे। लाहुल में होटलों की संख्या नहीं बढ़ी लेकिन होम स्टे का आंकड़ा 292 से बढ़कर 718 जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: जाखू मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, इस रूप में भगवान हनुमान हैं विराजमान

सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान

जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा से पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब पर्यटन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। सप्ताहांत में ही पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। सड़कों की हालत बेहतर होती है तो कुल्लू मनाली में सप्ताह भर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।

मुकेश ठाकुर, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मनाली।

पर्यटन की दृष्टि से मनाली नम्बर एक जबकि शिमला दूसरे स्थान पर

कुल्लू मनाली व लाहुल स्पीति में पंजीकृत इकाइयों में लगभग 80 हजार पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। हालांकि सूत्रों की माने तो बहुत से होटल व होम स्टे सरकार की जटिल औपचारिकताओं के कारण पंजीकृत होना शेष हैं लेकिन अनुमान है कि कुल्लू मनाली व लाहुल स्पीति में लगभग एक लाख पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश में कुल्लू मनाली नम्बर एक पर है जबकि शिमला दूसरे स्थान पर है।

पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता में मुहैया करवाई जा रही है। कोरोना के बाद प्राकृतिक आपदा में पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है बावजूद इसके प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

भुवनेश्वर गौड़, विधायक मनाली।

वर्ष होटल होम स्टे

2019 1012 578

2020 1087 618

2021 1189 684

2022 1219 756

2023 1426 1015

लाहुल स्पीति

वर्ष होटल होम स्टे

2019 124 292

2020 120 302

2021 127 794

2022 136 847

2023 136 850

यह भी पढ़ें: Himachal News: अगले 5 दिन तक पुलघराट के पास एनएच-21 पांच घंटे के लिए रहेगा बंद, इन रास्तों से होकर जाएंगी गाड़ियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.