11वीं की छात्रा के साथ रेप, धर्म परिवर्तन कर निकाह का भी बनाया दबाव; अब पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
अंब में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले 11वीं क्लास में पढ़ रही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके माता-पिता को भी मौत के घाट उतार देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा से कहा था कि वह उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह भी कर लेना चाहता है।

संवाद सहयोगी,अंब। अंब में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शाहिद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बनगढ़ जेल भेज दिया है।
वीरवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया था। महिला थाना ऊना में दो दिन पहले दर्ज मामले में उपमंडल अंब के एक गांव की 11वीं कक्षा की छात्रा ने आरोपित पर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था।
दुष्कर्म से मना करने पर दी माता-पिता को जान से मारने की धमकी
छात्रा ने आरोप लगाया है कि शाहिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मना करने पर उसके माता-पिता व उसे जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं,आरोपी ने उसे अपना धर्म परिवर्तन करके उसके साथ निकाह करने की बात भी कही थी।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं एक दूसरी खबर में नाहन जिले में महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Crime: नाबालिग के पेट में अचानक हुआ तेज दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे तो परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन
निदेशक ने महिला कर्मी के साथ की छेड़छाड़
जिला सिरमौर के नाहन शहर की करियर अकादमी एवं स्कूल के निदेशक पद पर रहते हुए अपने ही संस्थान की महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज राठी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह देश से बाहर न चला जाए, इसे देखते हुए पुलिस ने उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
संस्थान ने आरोपी के किया निलंबित
संबंधित निजी संस्थान ने भी आरोपी को निदेशक पद से निलंबित कर दिया है। सिरमौर जिला बार एसोसिएशन पहले ही निर्णय ले चुकी है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा, वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों व लोगों में भी इस मामले को लेकर रोष है।
पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तार करने दबाव बढ़ता जा रहा है। आरोपित नौ दिन से पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। इससे पहले पुलिस ने आरोपित को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद वह पुलिस के सामने नहीं आया।
अब पुलिस ने उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीमें भी कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा का कहना है कि नोटिस देने के बावजूद आरोपित मनोज राठी पुलिस जांच में शामिल नहीं हो रहा है। अब लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पेट में हुआ दर्द तो अस्पताल लेकर पहुंचे माता-पिता, नाबालिग पाई गई गर्भवती; बच्चे के जन्म के बाद तुरंत मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।