Himachal News: धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसी
Una Bus Accident हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस सिद्ध चलेहड़ में अनियंत्रित होकर एक स्कूल की दीवार से टकरा गई। स्कूल बंद होने के कारण बच्चे सुरक्षित रहे और बस में सवार 20 यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं।

संवाद सहयोगी, अंब (ऊना)। Una Bus Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसी। मुबारिकपुर से भरवाईं सड़क पर पड़ते सिद्ध चलेहड़ में सोमवार सुबह यह हादसा हुआ।
धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की यह बस अचानक अनियंत्रित होकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्ध चलेहड़ की दीवार से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल की दीवार टूटकर गिर गई। बस आधी स्कूल परिसर में जा पहुंची। गनीमत रही कि उस समय स्कूल बंद था और बच्चे अभी नहीं पहुंचे थे, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती थी।
यदि स्कूल समय यह हादसा हुआ होता तो बच्चों को भी नुकसान हो सकता था। यह स्कूल सड़क के बिलकुल पास ही है, इस कारण यहां लगातार खतरा रहता है।
बस में सवार थे 20 यात्री
बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है।
स्टीयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार हादसे का कारण बस का स्टीयरिंग लाॅक होना बताया जा रहा है। चालक ने जैसे ही वाहन मोड़ने की कोशिश की, स्टीयरिंग फ्रीज हो गया और बस सीधे दीवार से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सीएम सुक्खू ने की बड़ी घोषणा, हायर ग्रेड-पे के निर्णय में संशोधन करेगी सरकार; ...तो नहीं कटेगी सैलरी
अन्य बसों में आगे भेजे गए यात्री
सूचना मिलते ही अंब से पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। बाद में यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। थाना प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।