Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 युवतियां काबू; होटल मालिक हिरासत में

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 01:22 PM (IST)

    ऊना के पीरनिगाह में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में छह युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। युवतियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। पिछले साल भी इसी होटल पर ऐसी ही कार्रवाई हुई थी। होटल मालिक युवतियों को लालच देकर देह व्यापार करवाता था।

    Hero Image
    ऊना के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़

    संवाद सहयोगी, ऊना। जिला के पीरनिगाह धार्मिक स्थल के समीप एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध अवस्था में छह युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी युवतियों के स्वजनो को सूचित कर दिया है। वहीं पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि धार्मिक स्थल पीरनिगाह में एक होटल में पडौसी राज्य पंजाव की युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। होटल में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित यादव के दिशा निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।

    वीरवार देर रात पुलिस कर्मी नकली ग्राहक बनकर गुड लक्क होटल पहुंचे और युवतियों की डिमांड़ की। इसके बाद होटल संचालक ने ग्राहको के भेष में पुलिस कर्मियों के सामने युवतियों की परेड़ करवा दी। इसके बाद पुलिस ने सभी छह युवतियों को पकड़ लिया।

    पुलिस ने होटल संचालक रवि कुमार निवासी बहडाला को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने युवतियों को हिरासत में लेकर महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़ी गई युवतियों के स्वजनो को भी सूचित किया है।

    बता दें कि पिछले वर्ष भी सदर पुलिस ने इसी होटल में दविश देकर छह युवतियों को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा था। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सदर पुलिस ने पीरनिगाह में एक होटल में दबिश देकर छह युवतियों को हिरासत में लिया है।

    होटल संचालक युवतियों को रूपयों का लालच देकर अवैध देह व्यापार के लिए उतप्रेरित करता है। आरोपित होटल संचालक रवि कुमार इसी होटल में खुद व युवतियों से देह व्यापार करवाकर अपना जीविका यापन करता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में रियल इस्टेट पर निवेश करने के नाम पर ठगी, ऐंठे 60 लाख रुपये, केस दर्ज