Himachal News: शिमला में रियल इस्टेट पर निवेश करने के नाम पर ठगी, ऐंठे 60 लाख रुपये, केस दर्ज
शिमला के एक व्यक्ति को रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित ने शिमला एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर उसकी कमाई और इंश्योरेंस का सारा पैसा निवेश करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला के एक व्यक्ति से रियल इस्टेट में निवेश करने के नाम पर 60 रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय शिमला में शिकायत दी है। आरोपितों ने युवक को झांसे में लिया और उसने अपनी कमाई एवं इंश्योरेंस का सारा पैसा निवेश कर दिया।
शिमला के विकासनगर के अंजी के रहने वाले विद्युदत्ता ने बताया कि अंबाला में उसकी एक संपत्ति थी। इस संपत्ति को बेचकर वह शिमला आ गए थे। इस दौरान अंबाला के एक प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार से उनकी बातचीत हो रही थी। उसने उसे बताया कि उसके भाई और भाभी मुंबई में कलाकार हैं और वह अच्छी जगह मुंबई में जमीन दिला सकते हैं।
इसके बाद उसके भाई विक्रम कुमार उर्फ जिम्मी और भाभी भावना सचदेवा से उसकी मुलाकात हुई तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कितना पैसा लगा सकते हैं। उसने बताया कि उसके पास लगभग 60 लाख रुपये हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक करोड़ से ऊपर की ही डीलिंग करते हैं।
कुछ दिन बाद अमित कुमार ने उसे बताया कि उसने भाई और भाभी को मना लिया है। जब वह दोबारा उनसे मिला तो शुरू में उन्होंने एक लाख रुपये टोकन मनी की डिमांड की और बाकी पैसे खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
उसे यह झांसा भी दिया कि अगर वह उसे संपत्ति नहीं दिला पाए तो वेब सीरीज में अच्छा रोल दिला देंगे। पीड़ित उनके झांसे में आ गया और सारा पैसा उन्हें सौंप दिया। बाद में जब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो फिर उसने तीनों के विरुद्ध एसपी कार्यालय शिमला में शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।