ऊना में शख्स पर तलवार और डंडों से हमला, मदद की बजाय तमाशा देखते रहे लोग; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
बसाल गांव में मंगलवार शाम को एक व्यक्ति पर तलवार और डंडों से हमला किया गया। हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। अजय रायजादा नामक व्यक्ति पर शराब कारोबारी अरविंद शर्मा और अन्य अज्ञात लोगों ने हमला किया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, ऊना। जिला ऊना में अपराधिक वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। बसाल में मंगलवार शाम सरेआम तलवारे लहराई गईं। जिसमें एक स्कॉर्पियो में सवार 8 से 10 युवको ने गाड़ी से उतरते ही एक व्यक्ति पर डंड़ो व तलवार से हमला कर हमला करके लहुलूहान कर दिया।
वारदात करने के बाद हमलावर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अंब की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस बसाल गांव पहुंची और घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने वारदात के संबंध में अजय रायजादा पुत्र सरवन सिंह निवासी चलोला की शिकायत पर आरोपित शराब कारोवारी अरविंद शर्मा व अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी के साथ चलोला गांव के अजय रायजादा का विवाद चल रहा था।
स्कॉर्पियों में सवार होकर आए थे 8-10 युवक
जानकारी के अनुसार ऊना सदर पुलिस थाना के तहत पड़ते चलोला गांव में मंगलवार सांय चार बजे के बाद स्कॉर्पियो में सवार 8-10 युवक अजय रायजादा की दुकान में घुस जाते हैं और वहां पर अजय रायजादा बारे पूछते हैं। जिस पर दुकान में मौजूद व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अजय रायजादा नहीं है।
इसके बाद आरोपित दुकान में मौजूद लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बसाल गांव की तरफ चले जाते हैं। बसाल में अजय रायजादा को खड़ा हुआ देखकर आरोपित स्कॉर्पियो में से उतर जाते हैं और गाड़ी में से तलवारे,डंडे निकालकर अजय रायजादा पर हमला कर देते हैं। आरोपितों ने अजय रायजादा की जमकर पिटाई की।
वहीं एक आरोपित ने अजय पर तलवार से कई वार किए। जिससे अजय लहुलूहान हो गया। इसके बाद आरोपित स्कॉर्पियो में सवार होकर अंब की तरफ फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर अजय रायजादा को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
सदर पुलिस ने अजय रायजादा की शिकायत पर आरोपित शराब कारोबारी अरविंद शर्मा सहित 8-10 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि आरोपित कारोबारी ने अंब में शराब के ठेके लिए हैं और अजय रायजादा के साथ पुराने विवाद को लेकर हमला किया गया है।
सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ वीडियो
बसाल गांव में मंगलवार देर शाम चलोला गांव के व्यक्ति पर तलवारों व डंड़ो से हमले की वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने लगी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने सदर पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए।
वारदात स्थल के पास एक भवन की ऊपरी मंजिल पर खड़े एक व्यक्ति ने 1.16 मिन्ट का वीडियो बनाया और इसे लाईव प्रसारित कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 8-10 युवक एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैँ और एक आरोपित उसपर तलवार से कई वार करता है।
मामला दर्ज कर शुरू की जांच
जिला ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि बसाल गांव में स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा की गई वारदात के संबंध में शराब कारोबारी अरविंद शर्मा सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला में इस तरह की गुंडागर्दी कतई सहन नहीं की जाएगी। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।