Himachal Crime: ऊना में स्वां नदी के किनारे पड़ोसियों ने की व्यक्ति की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा
हिमाचल (Himachal News) के ऊना (Una Murder) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना हरोली के अंतर्गत स्वां नदी किनारे घालुवाल में एक व्यक्ति की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, गगरेट (ऊना)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Crime) के ऊना जिले में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । थाना हरोली के अंतर्गत स्वां नदी किनारे, घालुवाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
लोहे की रॉड और डंडों से की पिटाई
कबूतरी देवी (46), पत्नी श्री प्रमोद सिंह, निवासी गांव डाकघर हरिणमार, तहसील व थाना वरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार ने शिकायत दर्ज की कि 13 अप्रैल की रात उनके पड़ोसी सूचित महतो उर्फ फौजी (50), पुत्र श्री दोताल महतो, निवासी गांव बावू वगीचा, डाकघर व तहसील खगड़िया, जिला खगड़िया, बिहार, और उनके बेटों अंकुश (24) व अनीश (20) ने शराब के नशे में उनके पति प्रमोद सिंह के साथ गाली-गलौज और बहस की।
यह भी पढ़ें- Mazar Controversy: हिमाचल में फिर उपजा मजार विवाद, अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़; मुस्लिम समुदाय में आक्रोश
जब प्रमोद ने उन्हें हंगामा करने से रोका, तो तीनों ने मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। कबूतरी और उनके बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
इस हमले में प्रमोद बेहोश हो गए। उन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचित महतो और उनके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।