Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जंक्शन को संवारने के लिए एक साल बंद रहेगी जनशताब्दी ट्रेन, परिचालन कब से बंद होगा, इसका निर्णय जल्द

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:49 AM (IST)

    Una News हिमाचल प्रदेश में लोगों को जनशताब्दी ट्रेन के सफर से वंचित रहना पड़ेगा। रेल मंत्रालय के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत दिल्ली जंक्शन को संवारने की कवायद के तहत ऊना से दिल्ली तक रोजाना चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन को एक साल के स्थगित किया जा रहा है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में लोगों को जनशताब्दी ट्रेन के सफर से वंचित रहना पड़ेगा।

    ऊना, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में लोगों को जनशताब्दी ट्रेन के सफर से वंचित रहना पड़ेगा। रेल मंत्रालय के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत दिल्ली जंक्शन को संवारने की कवायद के तहत ऊना से दिल्ली तक रोजाना चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन को एक साल के स्थगित किया जा रहा है। इसकी अधिसूचना रेलवे विभाग के पास पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस ट्रेन का परिचालन कब से बंद होगा, इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। हिमाचल से दिल्ली जाने व वहां से आने के लिए कई लोग जनशताब्दी का इस्तेमाल करते हैं। ऊना से रोजाना औसतन 200-250 यात्री जनशताब्दी में सवार होते हैं।

    ट्रेन का सफर सुविधाजनक

    बस के मुकाबले ट्रेन का सफर सुविधाजनक होता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग ट्रेन के सफर को प्रमुखता देते हैं। अंब अंदौरा से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के भी बंद होने की संभावना है। रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के इलाकोंका आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित किया जाएगा।

    दो ट्रेन को भी बंद किए जाने की संभावना 

    दिल्ली तक पहुंचने वाली जिले की अन्य दो ट्रेन को भी अन्य चरणों में बंद किए जाने संभावना जताई जा रही है। ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन शनिवार से वीरवार तक चलाया जा रहा है जबकि तीसरी ट्रेन हिमाचल एक्सप्रेस भी ऊना से दिल्ली तक नियमित चलती है।

    लोग जनशताब्दी पर निर्भर

    स्थानीय निवासियों में अनुराग,अशोक, नीलम, रोशन, मुकेश, शेखर सहित कई लोगों ने कहा कि दिल्ली जाने के लिए उनके अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी जनशताब्दी पर निर्भर हैं। ऊना के स्टेशन अधीक्षक आरके झा ने बताया कि जनशताब्दी को स्थगित करने की अधिसूचना प्राप्त हुई है।

    दिल्ली जंक्शन को संवारने के लिए बंद होगी ट्रेन, अधिसूचना जारी परिचालन कब से बंद होगा, इसका निर्णय जल्द