सावधान! ऊना के लोगों के लिए जरूरी खबर, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना; भूलकर भी ना करें ये काम
ऊना जिले में मौसम विभाग ने 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका है। लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है।

डिजिटल डेस्क, ऊना। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। ऊना जिले में आज यानी 10 अगस्त से 12 अगस्त कर भारी बारिश की संभावना है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी 10 अगस्त को कहीं-कहीं भारी वर्षा के अलावा गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।
सोमवार 11 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी की संभावना है। वहीं, मंगलवार 12 अगस्त को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और कई तरह की सावधानिया बरतने की सलाह दी गई है।
क्या करें?
- भारी वर्षा और गरज-चमक के समय यथासंभव घर के अंदर रहें।
- नदियों, नालों एवं अन्य जलधाराओं से दूर रहें क्योंकि जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
- पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधें तथा चारा एवं आवश्यक सामान सुरक्षित रखें।
- आपातकालीन नंबर अपने पास रखें।
- मोबाइल चार्ज रखें, टॉर्च और बैकअप बैटरी तैयार रखें।
- यातायात पर जारी निर्देशों का पालन करें और आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें।
क्या नहीं करनी है?
- भूस्खलन एवं बाढ़ संभावित क्षेत्रों के पास न जाएं।
- पानी के तेज बहाव के दौरान पुल या रास्ता पार करने का प्रयास न करें।
- बिजली गिरने के समय पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लें।
- भारी वर्षा चेतावनी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें।
जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। — उपायुक्त, ऊना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।