Move to Jagran APP

Hola Mohalla Accident: पीड़ितों से मिले ऊना उपायुक्‍त, मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देना का किया एलान

Hola Mohalla Accident हिमाचल प्रदेश के ऊना में हो रहा होला मोहल्‍ला में हादसे में दो लोगों की जान चली गई। वहीं सात के घायल होने की बात सामने आई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने का एलान किया है। जिला उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 25 Mar 2024 04:11 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2024 04:11 PM (IST)
मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देना का किया एलान

जागरण संवाददाता, ऊना। Hola Mohalla Accident: जिला उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को सभी घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए।

loksabha election banner

दो लोगों की हुई मृत्‍यु

सुबह 5.30 बजे मैड़ी मेले में चरण गंगा में पवित्र स्नान के समय पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हुए हादसे में 2 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया तथा अन्यों का ईलाज अम्ब अस्पताल में चल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि हादसे में मृतकों को 25-25 हजार तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान बिल्ला पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट व बलबीर चंद पुत्र बतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Holi 2024: लॉन्‍ग वीकेंड पर शिमला में आई सैलानियों की बहार, होली मनाने पहाड़ों पर पहुंचे पर्यटक; होटल हुए फुल

जानकारी के मुताबिक रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट उम्र 30 जिस पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जबकि बलवीर सिंह पुत्र बाला राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जींद हरियाणा और साधुराम पुत्र रामकुमार गांव व डाकखाना पाली तहसील जुलाना जिला जींद हरियाणा निवासी का ईलाज सिविल अस्पताल ऊना में चल रहा है।

अस्‍पताल में चल रहा घायलों का इलाज

अस्पताल अंब से मिली जानकारी के मुताबिक घायल गोविंद पुत्र देव राज निवासी बरणाला, धर्मेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण, हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर, बबलू सुपुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर और अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर का ईलाज अंब अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Hola Mohalla Accident: हिमाचल में होली पर हुआ बड़ा हादसा, होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन में दो की मौत, सात जख्मी

एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि लैंडस्लाइड वाले स्थल को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को नहाने की सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.