Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hola Mohalla Accident: हिमाचल में होली पर हुआ बड़ा हादसा, होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन में दो की मौत, सात जख्मी

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 11:59 AM (IST)

    Hola Mohalla Accident हिमाचल प्रदेश के अम्ब के मेडी में हो रहे होला मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। होली के दिन सेक्टर नंबर 5 चरण गंगा में श्रद्धालु पवित्र झरने में नहा रहे थे। इसी दौरान लैंड स्लाइडिंग होने से पत्थर गिरने लगे। इस कारण इलाके में भगदड़ मच गई। वहीं इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन में दो की मौत, सात घायल।

    जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल प्रदेश के उपमंडल अम्ब के मेडी में चल रहे होला मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हो गया। सोमवार को होली पर्व के दिन लैंड स्लाइडिंग होने से पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से तीन को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान बिला पुत्र केवल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब व बलवीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक होली के दिन सोमवार सुबह करीब 5 बजे अंब के मेडी मेला सेक्टर नंबर 5 चरण गंगा में श्रद्धालु पवित्र झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए। पहाड़ से पत्थर गिरते देख श्रद्धालुओं में भगदड़ भी मच गई।

    चरण गंगा में स्नान के वक्त हुआ भूस्खलन

    हादसे में चरण गंगा में स्नान कर रहे सात श्रद्धालु जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पहाड़ से स्लाइडिंग की वजह से जख्मी श्रद्धालुओं में से दो की मौत हो गई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है

    हादसे में घायल की सूची

    हादसे में घायल गोविंद (30) पुत्र देवराज निवासी बरणाला, धर्मिन्दर सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर व बबलू (17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर का अम्ब अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, बलवीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जींद हरियाणा, अंग्रेज सिंह(60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर व रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर किया गया है।

    ये भी पढ़ें: झूठी गारंटियों से हुआ कांग्रेस ये हाल, इस बार पीएम मोदी..., नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को लेकर कही बड़ी बात

    ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 28 मार्च को 10 जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner