Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: भारी बारिश के कारण ऊना-होशियारपुर मार्ग पर झलेड़ा में पुल क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही रोकी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh Heavy Rainfall हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण ऊना-होशियारपुर मार्ग पर झलेड़ा के पास बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है। पुल का एक हिस्सा धंसने से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। लोक निर्माण विभाग की टीम जाँच कर रही है और प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    ऊना होशियारपुर मार्ग पर झलेड़ा में क्षतिग्रस्त हुआ पुल।

    जागरण टीम, ऊना। Himachal Pradesh Heavy Rainfall, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर झलेड़ा के पास बना पुल मंगलवार सुबह अचानक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस व्यस्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग को बंद कर दिया है और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हिस्सा धंसने से वाहनों की आवाजाही रोकी

    बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा धंस जाने के कारण भारी और हल्के दोनों प्रकार के वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। इस मार्ग के बंद होने से ऊना और होशियारपुर के बीच आवागमन कर रहे सैकड़ों वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री और व्यापारी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए, जबकि स्थानीय लोग भी इस अचानक आई स्थिति से परेशान हैं।

    विभागीय टीम कर रही जांच

    लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुल की गंभीर क्षति को देखते हुए यातायात बहाल करने में कुछ समय लग सकता है।

    प्रशासन ने की अपील

    प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर न निकलें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

    यह भी पढ़ें- Kullu Landslide VIDEO: कुल्लू में मलबे में दबने से महिला की मौत, आनी में भूस्खलन का भयावह मंजर देख निकली लोगों की चीखें

    पुलिस कर्मी तैनात

    पुलिस विभाग ने भी यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर दी है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहा था, लेकिन समय रहते ध्यान न देने के कारण अब यह स्थिति पैदा हुई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: सोलन में मकान गिरने से महिला की मौत व पति घायल, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर भूस्खलन