Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में भाभी पर देवर ने छोड़ा पालतू कुत्ता, बुरी तरह घायल हुई महिला; ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 12:51 PM (IST)

    ऊना के दियोली गांव में एक विवाहिता पर ससुराल वालों ने जानबूझकर कुत्ता छोड़ दिया। महिला के कमरे पर दो ताले लगे थे पूछताछ करने पर उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने पहले भी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ऊना में विवाहिता पर कुत्ता छोड़ने को लेकर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। हिमाचल के ऊना जिले के थाना गगरेट के तहत गांव दियोली में एक विवाहिता पर जान-बूझकर कुत्ता छोड़ने का मामला सामने आया है।

    पीड़िता ने थाना गगरेट में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 23 जून की शाम जब वह मायके से ससुराल पहुंची तो देखा कि उसके कमरे पर पहले से लगे ताले के ऊपर ससुराल पक्ष ने एक और ताला लगा रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इस संबंध में नेहा ने ससुरालियों से पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं मिला। पीड़िता के अनुसार जैसे ही वह गांव के प्रधान को फोन करने लगी तो उसी दौरान उसके ससुर, सास और देवर ने जानबूझकर उस पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जो पहले से बांधा हुआ था।

    कुत्ते ने पीड़िता पर हमला कर दिया जिससे उसके बाजू, कमर, हाथ और घुटनों पर गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि वह करीब 30 मिनट तक घायल अवस्था में पड़ी रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

    पीड़िता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वे पहले भी कई बार उस पर हमला कर चुके हैं और उसे जान से मारने की धमकियां देते रहते हैं। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।