Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: हमीरपुर लोकसभा सीट पर 26 साल से भाजपा का कब्‍जा, 35 वर्ष में मात्र एक बार जीती कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 हिमाचल में लोकसभा की चार सीट में हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र भाजपा का सबसे मजबूत सीट मानी जाती है। आज़ादी के बाद से अब तक करीब 10 बार भाजपा ने इस सीट पर कब्ज़ा किया है जिसमे 4 बार अनुराग ठाकुर 3 बार प्रेम कुमार धूमल और 3 बार सुरेश चंदेल इस सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे।

By satish chandan Edited By: Prateek Jain Published: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)
हमीरपुर लोकसभा सीट पर 26 साल से भाजपा का कब्‍जा, 35 साल में मात्र एक बार जीती कांग्रेस। (फाइल फोटो)

अविनाश विद्रोही ,गगरेट। हिमाचल में लोकसभा की चार सीट में हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र भाजपा का सबसे मजबूत सीट मानी जाती है। आज़ादी के बाद से अब तक करीब 10 बार भाजपा ने इस सीट पर कब्ज़ा किया है, जिसमे 4 बार अनुराग ठाकुर 3 बार प्रेम कुमार धूमल और 3 बार सुरेश चंदेल इस सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे।

loksabha election banner

ये भी कम दिलचस्प बात नही है कि 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में आज़ाद प्रत्याशी आनंद चंद ने ये सीट जीती थी। उसके बाद 1967 से और 1971 में कांग्रेस प्रेम चंद और नारायण चंद पराशर ने इस लोकसभा सीट से अपनी जीत दर्ज करवाई।

सिर्फ 1996 लोकसभा चुनाव में यह सीट जीती थी कांग्रेस

1977 में ठाकुर रणजीत सिंह भारतीय लोकदल से विजयी हुए और फिर 1980 में वापिस नारायण चंद पराशर ने दो बार चुनाव जीता और 1989 तक इस सीट से सांसद रहे ।

1989 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस सीट से चुनाव लड़ा और ये सीट पहली बार भाजपा की झोली में डाली उसके बाद फिर से 1991 में चुनाव जीता, लेकिन 1996 में मेजर जनरल विक्रम जीत ने इस सीट को जीतकर कांग्रेस को एक बार इस सीट पर विजय दिलाई लेकिन ये जीत कांग्रेस की आखिरी जीत थी उसके बाद से अब तक इस सीट भाजपा काबिज है।

2008 से अनुराग ठाकुर यहां से सांसद

1998 में सुरेश चंदेल चुनाव जीते और 2007 तक सांसद रहे। उनकी सदस्यता रद्द होने पर मध्यअवधि चुनाव हुए उसमें प्रेम कुमार धूमल जीते और एक साल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के कारण इस सीट पर फिर से उप चुनाव हुआ यानी कि पांच वर्ष में दो उप चुनाव हुए वर्ष 2007 और फिर वर्ष 2008 उसके बाद अनुराग ठाकुर पहली बार 2008 मे इस सीट से सांसद बने और उसके बाद चार बार जीते।

इस जीत में रिकॉर्ड मतों से जीत का रिकॉर्ड भी अनुराग ठाकुर के नाम है। अनुराग ठाकुर को 6,82,692 मत पड़े और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम लाल ठाकुर 2,83,120 मत पड़े जो कि इस सीट पर अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।

यह भी पढ़ें -

Himachal Politics: हिमाचल में तीन दल चारों सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, BJP-Congress में दिखेगी कड़ी टक्कर

Himachal Politics: हिमाचल के बागी विधायकों की याचिका पर कल होगी SC में सुनवाई, इस वजह से हुए थे आयोग्‍य घोषित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.