Solan: हिमाचल का बद्दी बना नकली दवा उत्पादन का हब, अब तक पांच प्राइवेट कंपनियों पर लगा ताला

बद्दी औद्योगिक क्षेत्र नकली दवा उत्पादन का हब बन चुका है। अब तक यहां पर पांच कंपनियों को सील किया जा चुका है इनमें से चार कंपनियां तो बीते एक वर्ष में ही सील की गई हैं। जबकि नकली दवाइयों के उत्पादन में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।