Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने दी हिमाचल के उद्योगों को बड़ी राहत, सरकार के सहयोग बिना बना दिया वैकल्पिक मार्ग; जानें पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 03:02 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उद्योगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। लोगों ने जन सहयोग से मशीनें लगाकर आम जनता को एक बहुत बड़ी जाम की मुश्किल से निकाल दिया। दो सप्ताह तक एनएचएआई की नींद नहीं टूटी और प्रदेश सरकार के हाथ भी खड़े हो गए तो स्थानीय ग्रामीण व रोड सेफटी क्लब के सदस्य आगे आए।

    Hero Image
    हिमाचल के उद्योगों को राहत, ग्रामीणों ने सरकार के सहयोग के बिना बना दिया वैकल्पिक मार्ग

    बद्दी, जागरण संवाददाता: बद्दी-पिंजौर नेशनल हाईवे पर बाल्द पुल गिरने के करीबन दो सप्ताह बाद भी जब नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया वैकल्पिक पुल बनाने में विफल रहा और केंद्र व प्रदेश सरकारों ने ध्यान नहीं दिया तो लोगों को ही आगे आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दो दिन के अंदर वैकल्पिक पुल बनाकर हिमाचल के उद्योगों को बहुत बड़ी राहत दी। जबकि संबधित राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण तीन सप्ताह से अभी डी.पी.आर व टेंडर करने में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि 22/23 अगस्त की मध्य रात्रि बददी-पिंजौर पुल जमींदोज हो गया था।

    बद्दी बन गया था इंडस्ट्रियल एरिया

    उसके बाद बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया टापू बन गया था और बीबीएन के लोगों को आफत ने घेर लिया था। उसके बाद सारा ट्रैफिक लक्कड डिपो बरोटीवाला की ओर डायवर्ट कर दिया था। जब दो सप्ताह तक एनएचएआई की नींद नहीं टूटी और प्रदेश सरकार के हाथ भी खड़े हो गए तो स्थानीय ग्रामीण व रोड सेफटी क्लब के सदस्य आगे आए।

    मशीनें लगाकर आम जनता को बड़ी जाम की मुश्किल से निकाला

    लोगों ने जन सहयोग से मशीनें लगाकर आम जनता को एक बहुत बड़ी जाम की मुश्किल से निकाल दिया। रोड सेफटी क्लब के उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह कुंडलस ने बताया कि इस वैकल्पिक रोड को चालू करने में सतपाल सिंह निवासी वार्ड 3 बद्दी का योगदान सराहनीय रहा।

    वहीं, ओम प्रकाश बस सर्विस संडोली, राजवीर ऑटो बद्दी, राज किशन रोडू, राजकुमार बिलांवाली, तरसेम चौधरी प्रधान नगर पालिका बद्दी, रोड सेफटी, रमन कौशल, सचिन बैंसल, सुमित सिंगला, अशोक कुमार राणा, लघु उद्योग संघ राज्य संयोजक विचित्र सिंह पटियाल व संदीप सचदेवा का योगदान सराहनीय रहा।

    इनका जताया आभार

    वहीं दूसरी ओर हिमाचल ड्रग मैनुफैकचरिंग एसोसिएशसन के प्रदेशाध्यक्ष डा राजेश गुप्ता, वित्त सचिव संजय शर्मा, चेयरमैन सतीश सिंगला, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के राज्याध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, गत्ता उद्योग संघ के अध्यक्ष हेमराज चौधरी, कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान मनोज कौशल, मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सचदेवा ने इस पुनीत कार्य में भाग लेकर वैकल्पिक रोड बनाने वाले सभी ग्रामीणों का आभार जताया है।