Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद बद्दी में कफ सिरप निर्माता इकाइयों में दबिश, दवा नियंत्रक ने किया निरीक्षण

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 05:59 PM (IST)

    Cough Syrup मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश में बनी खांसी की दवा नाॅस्टर-डीएस की जांच जारी है। शुरुआती जांच में दवा में कोई दोष नहीं मिला है लेकिन राज्य औषधि प्रशासन ने निर्माण इकाई पर निरीक्षण शुरू कर दिया है। दवा निर्माता कंपनियों ने दवा की सप्लाई रोक दी है और दवा वापस मंगाई जा रही है।

    Hero Image
    बच्चों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योगों में दबिश दी गई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, सोलन। Cough Syrup, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हाल ही में बच्चों की हुई मौतों के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इन मौतों के पीछे खांसी की एक दवा नाॅस्टर-डीएस का नाम सामने आया था, जिसका निर्माण हिमाचल प्रदेश में किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गंभीर घटना पर हिमाचल प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत चिंताजनक है और इस पर राज्य औषधि प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया है।

    डॉ. कपूर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया था कि संबंधित खांसी की दवा में इथिलीन ग्लाइकॉल और डाईइथिलीन ग्लाइकॉल जैसे हानिकारक रासायनिक तत्व मौजूद हो सकते हैं, जो बच्चों में तीव्र गुर्दा विफलता का कारण बनते हैं और कई मामलों में यह घातक भी साबित होते हैं।

    संबंधित कंपनी में निरीक्षण प्रक्रिया शुरू

    उन्होंने बताया कि ऐसी किसी भी संभावित घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के सहयोग से संबंधित निर्माण इकाई पर जोखिम-आधारित निरीक्षण शुरू किया है। साथ ही राज्य के अन्य फार्मास्यूटिकल निर्माण स्थलों पर भी संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मरीजों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।

    दवा सप्लाई रोकी गई

    डॉ. कपूर ने कहा, संबंधित दवा निर्माता कंपनियों ने जांच पूरी होने तक स्वेच्छा से दवा की सप्लाई रोक दी है और संदिग्ध दवा की रिकॉल प्रक्रिया (वापसी) भी आरंभ कर दी है। यह कदम जनहित में उठाया गया है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

    स्थिति पर नजर रखी जा रही

    उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा की गई प्रयोगशाला जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में खांसी की दवा नास्टर-डीएस को बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार नहीं पाया गया है। हालांकि, जांच अभी जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

    कल जारी होगी विस्तृत रिपोर्ट

    राज्य औषधि नियंत्रक ने यह भी कहा कि इस मामले से जुड़ी अगली विस्तृत रिपोर्ट सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी, जब तक कि सभी नियामक एजेंसियों से समन्वित जानकारी प्राप्त नहीं हो जाती।

    यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद हिमाचल के बद्दी में कफ सिरप उत्पादन रोका, सरकार ने एडवायजरी जारी की

    अफवाहों पर ध्यान न दें लोग

    राज्य औषधि नियंत्रक हिमाचल प्रदेश डॉ. मनीष कपूर ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: एम्स बिलासपुर में हड्डियों की मजबूती का 15 मिनट में चलेगा पता, अब नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल से बाहर