Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के 700 स्कूलों में होगा विद्यार्थियों का दक्षता टेस्ट, तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार होंगे छात्र

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    Himachal Pradesh Govt School हिमाचल प्रदेश के समग्र शिक्षा विभाग ने स्टेम प्रोजेक्ट के तहत 700 चयनित स्कूलों में प्रवीणता टेस्ट आयोजित किया। सोलन जिले के 59 स्कूलों के कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। सफल छात्रों के लिए कोडिंग एआई और रोबोटिक्स जैसे विषयों पर ऑनलाइन स्किल बूट कैंप लगेगा।

    Hero Image
    प्रदेश के 700 स्कूलों में होगा प्रवीणता टेस्ट होगा। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, सोलन। हिमाचल प्रदेश के समग्र शिक्षा विभाग की ओर से स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथेमेटिक्स) पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित 700 स्कूलों में वीरवार को प्रवीणता टेस्ट आयोजित होगा। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे होगी, जिसमें कक्षा छठी से 10वीं तक के सभी विद्यार्थी तथा 11वीं व 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सोलन में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 59 स्कूल शामिल किए गए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की गणित व विज्ञान विषयों में निपुणता का आकलन करना है।

    सफल विद्यार्थियों के लिए लगेगा ऑनलाइन स्किल बूट कैंप 

    परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए 27 सितंबर से 15 दिन तक ऑनलाइन स्किल बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य तकनीकी विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार होंगे विद्यार्थी

    प्रदेश के चयनित स्कूलों के गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों को पहले ही समग्र शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। समन्वयक (स्टेम) व डाइट समग्र शिक्षा सोलन के भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस परियोजना का मकसद विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

    यह पहल अहम साबित होगी

    शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी डॉ. राजिंदर वर्मा ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल अहम साबित होगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने का दिया ओदश

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में क्यों छठी से 12वीं कक्षा तक नहीं पढ़ा रहे शिक्षक, शिक्षा विभाग के क्या हैं निर्देश, क्यों हो रही अवहेलना?