Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arvind Kejriwal Road Show: सोलन में केजरीवाल की तरफ फेंके पर्चे, कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई, देखिए वीडियो

    Arvind Kejriwal Road Show हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सोलन पहुंचे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हंगामा हो गया। पंजाब से पहुंचे शिक्षक संगठन के सदस्‍य रोड शो के बीच पर्चे बांटने लग पड़े जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गई।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Thu, 03 Nov 2022 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    सोलन पहुंचे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उलझते पंजाब के शिक्षक व आप कार्यकर्ता।

    साेलन, जागरण टीम। Arvind Kejriwal Road Show, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सोलन पहुंचे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में खूब हंगामा हुआ। बताया जा रहा यहां पंजाब से कुछ शिक्षक आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिनके साथ मारपीट हुई है। पंजाब से आए ये लोग आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आम आदमी पार्टी सोलन के कार्यकर्ता उनके साथ उलझ गए व दोनों पक्ष में मारपीट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की तरफ पर्चे फेंकने पर कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

    केजरीवाल की तरफ पर्चे फेंकने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव करके कुछ लोगों को बचाया। यह पूरा हंगामा अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान हुआ।

    केजरीवाल बोले, भाजपा और कांग्रेस के गुंडे

    अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह आम आदमी पार्टी नहीं भाजपा और कांग्रेस के गुंडे हैं, जिन्‍होंने यह हंगामा किया है। केजरीवाल ने कहा गुंडागर्दी के लिए आम आदमी पार्टी में कोई स्‍थान नहीं है।

    हंगामे के कारण पांच मिनट में ही निपटा दिया भाषण

    रोड शो में हंगामा होता देख अरविंद केजरीवाल ने अपना भाषण मात्र 5 मिनट में ही निपटा दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये अध्यापक नहीं है। पंजाब से आए हुए गुंडे हैं, जो यहां पर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि गुंडागर्दी करनी है तो भाजपा व कांग्रेस में चले जाएं। 

    पंजाब के ईटीटी अध्‍यापक बांट रहे थे पर्चे

    पंजाब से ईटीटी अध्‍यापक संघ के सदस्‍य रोड शो के बीच पर्चे बांट रहे थे। पर्चे में लिखा है कि पंजाब में ईटीटी अध्‍यापकों के साथ किए वादे से मुकर गई है। 4500 शिक्षकों की भर्ती में चुने गए थे, लेकिन बिना किसी वजह के उनका वेतन आधा कर दिया।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Pradesh Election 2022: अरविंद केजरीवाल उतरे हिमाचल चुनाव प्रचार में, सोलन में रोड शो कर भरी हुंकार