Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Nasal Vaccine: 26 जनवरी को बाजार में आ सकती है कोरोना नेजल वैक्सीन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 08:52 PM (IST)

    कोरोना की नेजल वैक्सीन अब जल्द ही मार्केट में आ सकती है। भारत बायोटेक की कोरोना नेजल वैक्सीन 26 जनवरी को बाजार में आ सकती है। कसौली में भी नेजल वैक्सीन के ट्रायल पूरे हो चुके हैं। अब बस सीडीएल कसौली से स्वीकृति मिलने का इंतजार है।

    Hero Image
    कोरोना की नेजल वैक्सीन अब जल्द ही मार्केट में आ सकती है

    सोलन, जागरण संवादाता। दुनिया भर में जहां एक ओर कोरोना लोगों को डरा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना की नेजल वैक्सीन अब जल्द ही मार्केट में आ सकती है। भारत बायोटेक की कोरोना नेजल वैक्सीन 26 जनवरी को बाजार में आ सकती है। कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 23 दिसंबर को इसके प्रयोग की अनुमति दे दी थी। हालांकि, केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) कसौली में इसका परीक्षण अंतिम दौर में है।

    यह भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में बारिश और बर्फबारी से आफत, 30 सड़कें बंद, यातायात ठप्प

    क्लीनिकल ट्रायल में पास वैक्सीन

    यह वैक्सीन इंजेक्शन के बजाय नाक में ड्राप डालकर ली जा सकेगी। इससे उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो इंजेक्शन लगाने से डरते हैं। यह वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को दी जा सकेगी। वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में पहले ही सीडीएल कसौली से पास हो चुकी है।

    अंतिम परीक्षण में हरी झंडी मिलते ही कंपनी इसको बाजार में उतार देगी। हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की ओर से नेजल वैक्सीन के छह बैच सीडीएल कसौली में आपातकालीन इस्तेमाल आथोराइजेशन के लिए परीक्षण के लिए पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: सुक्खू सरकार में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    जल्द बाजार में मिलेगी नेजल वैक्सीन

    सीडीएल ने परीक्षण के दौरान कंपनी से वैक्सीन को बाजार में उतारने के लिए आवश्यक लाइसेंस के बारे में भी जानकारी ली है। कंपनी ने सीडीएल को इससे संबंधित लाइसेंस दिखा दिया है। इससे संभावना है कि कोरोना नेजल वैक्सीन जल्द बाजार में आ सकती है।

    केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली के निदेशक सुशील साहू ने बताया कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के छह बैच परीक्षण के लिए आए हैं। वैक्सीन परीक्षण के अंतिम चरण में है। यह वैक्सीन नाक से ड्राप से ली जा सकेगी। कंपनी के पास वैक्सीन को बाजार में उतारने के लिए लाइसेंस भी है, जिसकी कापी सीडीएल ने देख ली है।