Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh News: सुक्खू सरकार में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 06:17 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश की नई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। जल्द ही प्रदेश के जिला उपायुक्तों को बदलने के साथ पुलिस अधीक्षकों को बदलने की तैयारी है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश की नई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा

    शिमला, जागरण संवादाता। हिमाचल प्रदेश की नई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। इसके लिए अधिकारियों की तैनाती करने की रूपरेखा को तय कर लिया है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश के जिला उपायुक्तों को बदलने के साथ पुलिस अधीक्षकों को बदलने की तैयारी है। इसके साथ ही प्रदेश के आला अधिकारियों को भी जल्द बदला जा रहा है। जिलों की कमान नए अधिकारियों को सौंपने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  Kinnaur Accident: किन्नौर में अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी कार, दो की हुई मौत, 2 लोग घायल

    चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

    इसी कड़ी में शनिवार देर रात चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। 2009 बैच के आईपीएस गुरदेव चंद के डीआईजी पद पर पदोन्नत होने के बाद उन्हें डीआईजी पर्यटन रेलवे व ट्रेफिक शिमला लगया है। इसके अलावा शिमला और कुल्लू के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया। शिमला की पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका को तबदील कर कमांडेंट प्रथम बटालियन जुन्गा लगाया है। जबकि कमांडेंट प्रथम बटालियन जुन्गा संजीव कुमार गांधी को पुलिस अधीक्षक शिमला लगाया है। पदभार का इंतजार कर रही साक्षी वर्मा को पुलिस अधीक्षक कुल्लू लगाया है।

    हुआ बड़ा फेरबदल

    प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करने, अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के साथ आठ एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। सचिव प्रशासनिक सुधार सीपाल रासू को सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह अजय शर्मा को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

    हरबंस सिंह ब्रासकान जो पदभार का इंतजार कर रहे थे उन्हें विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग, विशेष सचिव राज्य आबकारी एवं कराधान और लोकनिर्माण विभाग निवेदिता नेगी को एडीएस कम परियोजना निदेशक डीआडीए मंडी और महेंद्र पाल गुर्जर के एडीएस कम परियोजना निदेशक डीआडीए मंडी के पद पर तबादला आदेशों को रद्द कर अब एडीएस कम परियोजना निदेशक डीआडीए ऊना लगाया है।

    यह भी पढ़ें: Shimla News: शिमला में उमड़ी लोगों की भीड़, बर्फबारी के बाद वीकेंड पर होटल हुए फुल

    तीन एसडीएम सहित आठ एचएएस अधिकरी बदले

    विवेक महाजन जिनका तबादला कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी के पद पर किया था उसे रद्द कर अब एसडीएम अंब, सहायक आयुक्त प्रोटोकाल परवाणू अनिल कुमार भारद्वाज को एसडी एम डलहाैजी, एसी टू डीसी सिरमौर मुकेश शर्मा को एसडीएम ठियोग लगाया है। अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कालेज हमीरपुर को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा लगाया है जबकि इस पद पर तैनात अश्वनी राज शाह की तैनाती के आदेश अवकाश से वापिस लौटने के बाद जारी किए जाएंगे। एसडीएम अंब डा. मदन कुमार को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन लगाया है वह डा. राखी सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

    एसडीएम संगड़ाह विक्रम सिंह को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास व अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास के साथ संयुक्त सचिव बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जबकि निशा सिंह के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। कमल देव जो पदभार का इंतजार कर रहे थे अब उन्हें सचिव हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम लगाया है। यादवेन्द्र शर्मा