Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलन में भारी बारिश, चक्की मोड़ के पास हुआ भूस्खलन; चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर गाड़ियों के आवागमन पर लगी रोक

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:25 AM (IST)

    Chandigarh Shimla National Highway सोलन में हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच सहित कई वैकल्पिक और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है। देर रात से ही जारी लगातार बारिश के कारण चक्की मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। जिससे सुबह चार बजे से यातायात के लिए हाईवे बंद है। वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है।

    Hero Image
    चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने से चंडीगढ़-शिमला हाईवे बंद

    सोलन, संवाद सहयोगी। Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। वहीं, सोलन में कल से जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते कालका शिमला नेशनल हाईवे के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन (Landslide Near Chakki Mor) हो गया है। भूस्खलन होने से हाईवे पर यातायात ठप पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़-शिमला एनएच सहित कई वैकल्पिक रास्ते भी बंद

    जिला में हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच (Chandigarh Shimla National Highway) सहित कई वैकल्पिक और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है। देर रात से ही जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे चक्की मोड़ के पास सुबह चार बजे से यातायात के लिए बंद है, जिससे चक्की मोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।

    सड़कों पर थमी वाहनों की आवाजाही

    एनएच की पहाड़ी की ओर वाली लेन पहले ही मिट्टी व पत्थर आने से बंद है। सुबह चार बजे से ही एनएच पर अपने वाहनों में फंसे लोग एनएच के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। भारी बारिश से परवाणू से कसौली वाया जंगेशू सड़क भी भूस्खलन से अवरुद्ध है, वहीं भोजनगर से परवाणू के लिए भी वैकल्पिक सड़कें भी अवरुद्ध बताई जा रही है। इससे सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमी हुई है।

    बद्दी मार्ग पर बना पुल टूटा

    बद्दी मार्ग पर स्थित पुल का एक पिलर टूटने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बंद हो चुका है यहां से किसी को पैदल जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है

    बढ़ रहा है नदी का जलस्तर

    लगातार बारिश से पट्टा महलोग की नदी, कोटबेजा नदी , गंबर नदी, परवाणू की कौशल्या नदी समेत अन्य क्षेत्र में भी नदियां-नाले उफान पर बह रहे हैं। पट्टा महलोग बाजार में तो नदी का जल स्तर बढ़ने से पानी घरों तक पहुंच गया है।

    चंडीगढ़ मनाली हाईवे भी अवरुद्ध

    चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर भी वाहनों के आवागमन पर रोक है। यहां पर कई जगह लैंडस्लाइड और सात मील पर 14 अगस्त को बादल फटने के बाद से हालात ठीक नहीं हो पाए है। कल मंगलवार को फिर से हाईवे को बंद कर दिया गया था। अब रात से ही मंडी जिले में बारिश हो रही है।