Bilaspur News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर ट्रकों में हुई आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
Bilaspur News चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। एक ट्रक चालक को आपातकालीन अवस्था में 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया वहीं दूसरे को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है।

बिलासपुर / स्वारघाट, जागरण संवाददाता: नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर आमने सामने से आ रहे ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी। दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ट्रक चालक गाड़ी में बुरी तरह फंसा रहा, जिसे स्थानीय लोगों व वाहन चालकों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
मौके पर स्थानीय पुलिस स्वारघाट मौके पर पहुंची तथा सारे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। एक ट्रक चालक को आपातकालीन अवस्था मे 108 के माध्यम से अस्पताल में पहुंचाया गया है और दूसरे को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है। घटना सुबह करीब 8.00 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।