Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोल्ट्री फार्म वाले हो जाएं सावधान! बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट; कभी भी हो सकती है जांच

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 01:40 PM (IST)

    सोलन जिले में बर्ड फ्लू (Bird Flu Alert) के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभागीय टीम पोल्ट्री फार्म से सैंपल उठाएगी और उन्हें जांच के लिए जालंधर व भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजेगी। 200 से ज्यादा पक्षियों वाले पोल्ट्री फार्म का सर्वे किया जाएगा। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए विभाग ने और भी कई अहम कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    सोलन में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट। फाइल फोटो

    नेहा शर्मा, सोलन। सोलन जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर विभागीय टीम पोल्ट्री फार्म से भी सैंपल उठाएगी। सैंपल जांच के लिए जालंधर व भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 से ज्यादा पक्षियों वाले पोल्ट्री फार्म का होगा सर्वे

    जिन पोल्ट्री फार्म में 200 से ज्यादा पक्षी हैं, उनका विभागीय टीम सर्वे भी करेगी। विभाग ने ऐसा कदम पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी से बचाव के लिए उठाया है। साथ ही इस बात की भी विभाग ने ध्यान रखा है कि ऐसी कमर्शियल जगह जहां सैकड़ों पक्षी हों, वहां बर्ड फ्लू का खतरा अधिक रहता है।

    बर्ड फ्लू की पहला ही स्टेज हाई मोटिलिटी वाले फार्म को अटैक करता है। यानि वह जगह जहां पर ज्यादा पक्षी मरते हो, इसलिए विभाग ऐसे कमर्शियल पोल्ट्री फार्म की तलाश कर रहा है। पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक विवेक लांबा ने कहा कि ठंड के मौसम में बर्ड फ्लू ज्यादा पनपता है।

    यह भी पढ़ें- Weather News: हिमाचल में शीतलहर का प्रचंड कहर जारी, झरने जमे झरने-नाले; कई जगह कड़ाके की ठंड का अलर्ट

    पक्षियों से इंसानों में भी फ्लू फैलने का खतरा

    बर्ड फ्लू में सबसे पहला लक्षण हाई मोटिलिटी का आता है, जिसके लिए उन्हें इसका सर्वे करना जरूरी होता है। इससे ऐसी जगह का पता लग सकेगा, जहां पक्षियों की संभावना से ज्यादा मृत्यु हो रही है।

    विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ पीपीई कीट का इस्तेमाल कर सैंपल भरते है। क्योंकि पक्षियों के साथ ही इंसानों में भी यह फ्लू फैलने का खतरा होता है।

    60 सैंपल भेजे जांच के लिए

    बर्ड फ्लू को लेकर 60 सैंपल विभाग ने पहले भी लिए हैं। इसे जालंधर और भोपाल जांच के लिए भेजा गया है। एक महीने के अंदर इसकी रिपोर्ट आना प्रस्तावित है। अब विभाग कमर्शियल पोल्ट्री फार्म का सर्वे करेगा।

    300 मुर्गे मिले थे मृत

    राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर 2022 में चक्की मोड़ के समीप भी 300 से ज्यादा मरे हुए मुर्गे फेंके गए थे। इससे पहले दत्यार के समीप भी कुछ मरे हुए मुर्गे मिले थे। बर्ड फ्लू उस दौरान चरम पर था, ऐसे में मरे मुर्गे मिलने से क्षेत्र में डर का माहौल पैदा हो गया था।

    क्या होता है बर्ड फ्लू?

    बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी वायरल बीमारी है, जो पक्षियों में होती और इंसानों में भी फैल सकता है। बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। खांसी, बुखार, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ होना, इसके लक्षण हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में इन स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के बाद नहीं मिलेगी छुट्टी, 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे स्कूल; नई व्यवस्था लागू