Weather News: हिमाचल में शीतलहर का प्रचंड कहर जारी, झरने जमे झरने-नाले; कई जगह कड़ाके की ठंड का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रचंड प्रकोप जारी है। लाहुल स्पीति में नाले और झरने जमने लगे हैं। ऊना बिलासपुर और हमीरपुर में 19 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में पानी जम रहा है। अधिक ऊंचाई वाले जगहों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है।

जागरण टीम, शिमला/मनाली। हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क चल रहा है, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। कड़ाके की ठंड से लाहुल स्पीति में नाले व झरने जमने लगे हैं। लाहुल-स्पीति जिले में कोकसर के समीप बहता एक झरना पूरी तरह से जम गया है। दारचा में नाले और चंद्रभागा नदी के किनारे जमने लगे हैं। वहीं, तीन जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में 19 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
कांगड़ा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट
वहीं, 17 दिसंबर से कांगड़ा जिला के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के इन चार जिलों में 19 दिसंबर तक अधिक सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट बनी हुई है।
(पर्यटन स्थल कोकसर में चलकदमी करते पर्यटक)
ऊना जिला में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। हमीरपुर व बिलासपुर में तापमान एक डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में वर्षा और हिमपात की संभावना से इंकार किया है। अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों में हल्का हिमपात हो सकता है।
शिमला के कुछ हिस्सों में जम रहा है पानी
सामान्य तौर पर प्रदेश में मौसम में किसी तरह का कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में सुबह-शाम तापमान गिरावट आने से अधिक ठंड पड़ रही है। शिमला शहर के कुछ हिस्सों में पानी जम रहा है। इसी तरह की स्थिति कुफरी, नारकंडा सहित कई अन्य स्थानों पर बनी हुई है।
लाहुल घाटी के लोगों को सुबह शाम खून जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण टशी, दोरजे, रोशन व रिगजिन ने बताया कि शीत मरूस्थल लाहुल-स्पीति में सुबह और शाम तापमान शून्य से नीचे लुढ़क रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जारी है शीतलहर का प्रकोप, फिलहाल बारिश के आसार नहीं, इस दिन हो सकती है हल्की बर्फबारी
आठ जगहों पर शून्य से नीचे है पारा
हिमाचल प्रदेश में चल रही शीतलहर का परिणाम यह है कि आठ स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस या फिर शून्य डिग्री के आसपास चल रहा है। इनमें सुंदरनगर 0.6, भुंतर -0.9, ऊना 0.2, कुकुमसेरी -6.2, बरठीं -0.5, समधो -4.8, ताबो -10.6 व बजौरा में -0.5 न्यूनतम तापमान रहा। वर्षा न होने से प्रदेश में कई जगह पेयजल योजनाए भी प्रभावित हो गई हैं।
बर्फ पर स्किड होकर दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त आठ लोग घायल
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में बर्फ और पाले पर स्किड होकर दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में आठ लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। दोनों ही मामले हरिपुरधार क्षेत्र के नजदीक हुए हैं। हालांकि किसी ने भी वाहन हादसे का पुलिस थाना में मामला दर्ज नहीं करवाया है। शनिवार देर रात को सांसकिल में बोलेरो एचपी 16ए 2442 बीस मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई, इसमें दो लोगों को हल्की चोटें बताई जा रही हैं।
दूसरा हादसा रविवार सुबह हरिपुरधार हेलीपैड के समीप हुआ, इसमें एचआर 68ए 1050 गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि इसमें सवार सभी छह लोगों को हल्की चोटें ही लगी। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया।
वहीं, संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी मंशाराम ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उधर, संगड़ाह उपमंडल के डीएसपी मुकेश डढवाल ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि इन दिनों सड़क पर पाला जम जाता है, ऐसे में रात को सफर न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।