'बेटी को भगाकर UP के मुस्लिम युवक ने की शादी', हिमाचल में महिला ने लगाए आरोप; पुलिस पर भी खड़े किए सवाल
हिमाचल (Himachal News) के सोलन (Solan News) की एक महिला ने मुस्लिम युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। युवती के स्वजन का कहना है कि युवक स्कूल समय से ही उनकी बेटी का पीछा करता था। उन्होंने पुलिस से गहनता से जांच करने की मांग की है।
संवाद सहयोगी, सोलन। हिमाचल (Himachal News) के सोलन निवासी एक महिला ने मुस्लिम समुदाय के युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि जब महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें बार-बार थाने में चक्कर काटने पड़े।
स्कूल के समय से ही युवती का करता था पीछा
यह आरोप बुधवार को युवती के स्वजन ने सोलन में पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को अरमान नामक युवक एक वर्ष पहले भगाकर ले गया था और शादी कर ली है। युवक स्कूल समय से ही उनकी बेटी का पीछा करता था।
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को भगाया, पीड़िता ने वीडियो बनाकर CM योगी से की अपील तो हुई कार्रवाई
उसको कई बार समझाया, फिर भी नहीं माना। मजबूरन स्वजन ने महिला थाना में मामला दर्ज करवाया। जहां पर युवक ने शहर तक छोड़ने व युवती का दोबारा पीछा न करने की बात कही। लेकिन उसके बाद भी वह संपर्क में रहे और एक साल पहले वह बेटी को भगाकर उत्तर प्रदेश ले गया।
आरोपी युवक की पहले भी हो चुकी हैं दो शादियां
महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर उन्होंने स्वयं अपने स्तर पर तलाश शुरू की। फिर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का नाम बदल दिया है। उन्होंने कहा कि युवक की दो शादियां पहले भी हो चुकी हैं।
स्वजन का कहना है कि युवक द्वारा दिखाए जा रहे विवाह के प्रमाणपत्र भी फर्जी हैं। परिवार ने इस मामले में पुलिस से गहनता से जांच करने की मांग की है।
अपने पति के साथ रहना चाहती है युवती: एसपी
वहीं, महिला की पत्रकारवार्ता के बाद एसपी सोलन गौरव सिंह ने बयान जारी कर बताया कि करीब 22 साल की युवती ने पिछले साल अपनी मर्जी से एक युवक से शादी की थी।
तब से वह उसके व उसके परिवार के साथ रह रही है। उसके परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई है। बुधवार को उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह अपने पति के साथ रहना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।