Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चूड़धार चोटी पर जाने वालों को देना होगा शुल्क, एक मई से लागू कर दिया जाएगा नियम

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:24 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर जाने वाले पर्यटकों को अब शुल्क देना होगा। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ईको डेवलपमेंट कमेटी चूड़धार ने यह कदम उठाया है। शुल्क की 10 कैटेगरी बनाई गई हैं। हिमाचलियों से 20 गैर हिमाचलियों से 50 और विदेशियों से 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

    Hero Image
    चूड़धार यात्रा पर पहली मई से शुल्क देना होगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन (सिरमौर)। हिमाचल (Himachal News) के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर जाने वालों को अब पहली मई से शुल्क देना पड़ेगा। ईको डेवलपमेंट कमेटी चूड़धार ने यह कदम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुल्क की बनाई गई 10 कैटेगरी

    11,965 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिरगुल महादेव के धार्मिक स्थल चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुल्क की दरें अलग-अलग हैं। चूड़धार सेंक्चुअरी एरिया है। ऐसे में चूड़धार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी और ईडीसी ने पिछले दिनों बैठक कर शुल्क निर्धारित किया था। शुल्क की 10 कैटेगरी बनाई हैं।

    यह भी पढ़ें- 'नेशनल हेराल्ड में विज्ञापन देने के लिए पैसे हैं लेकिन...', राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार का सुक्खू सरकार पर हमला

    इसके लिए रसीदें भी प्रकाशित कर दी हैं। यह एक तरह का परमिट होगा जो वन्य जीव अभयारण्य में प्रवेश के लिए लोगों को जारी किया जाएगा। चूड़धार जाने वाले सभी रास्तों पर गुमटियां बनाई जाएंगी।

    सरकार के खाते में यात्रा शुल्क का 75 प्रतिशत होगा जमा

    जिला सिरमौर की तीन पंचायतों देवना, छोगटाली व नौहराधार तथा शिमला जिले की सराहन, जोड़ना व जवग छमरोग पंचायत के नवयुवक मंडलों को यह कार्य सौंपा है। नौहराधार के रास्ते पर जमनाला व पुलवाहल के रास्ते खड़ाच में शुल्क लेने के लिए गुमटियां तैयार होंगी। यात्रा शुल्क का 75 प्रतिशत सरकार के खाते में जमा होगा, जबकि 25 नवयुवक मंडलों के युवाओं को मिलेगा।

    यात्रियों के लिए ये दरें लागू करने की है तैयारी

    चूड़धार जाने वाले हिमाचलियों से प्रति व्यक्ति 20, गैर हिमाचली से 50 व विदेशियों से 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा। ट्रैकर, हाइकर्स और कैंपर्स से 100, फोन कैमरे को छोड़कर अन्य कैमरा ले जाने वालों से 50 से 100, मूवी, डाक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए 10 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन, शादी की शूटिंग के लिए तीन हजार रुपये प्रतिदिन शुल्क होगा।

    टेंटिंग (भारतीय नागरिक) से 200, 300 और 400 रुपये प्रति, टेंट लगाने (विदेशी नागरिक) के लिए 500 रुपये प्रति टेंट/दिन के अलावा खच्चर और घोड़े से यात्रा के लिए 100 रुपये देने होंगे। सिरमौर, सोलन व शिमला के यात्रियों के लिए शुल्क स्वैच्छिक होगा। इसमें टेंटिंग शुल्क शामिल नहीं है। चूड़धार यात्रा पर जाने वाली जातर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन दरों को मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Politics: 'कांग्रेस से सरकार नहीं चल रही, तो छोड़ दे', जेपी नड्डा ने सीएम सुक्खू पर बोला हमला

    comedy show banner
    comedy show banner