'नेशनल हेराल्ड में विज्ञापन देने के लिए पैसे हैं लेकिन...', राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार का सुक्खू सरकार पर हमला
राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने हिमाचल सरकार (Himachal News) पर बस किराया बढ़ाकर 10 रुपये करने और हिमकेयर योजना को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास राजनीतिक पदों के लिए पैसा है लेकिन आम जनता के लिए नहीं। सांसद सिकंदर कुमार ने हिमकेयर कार्ड पर मुफ्त इलाज बंद करने और नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने पर भी सवाल उठाए।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में न्यूनतम किराये को बढ़ाकर 10 रुपये करने और हिमकेयर योजना को लेकर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास आम जनता को बताने किए लिए वित्तीय संकट हैं, जबकि राजनैतिक पद बांटने और अफसरों की पार्टियां करवाने के लिए खूब पैसा है।
बस का किराया बढ़ाने को लेकर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश में बसों में न्यूनतम बस किराया 10 रुपये करने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में 2 साल से आम जनता परेशान है। अब बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपये करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी को अब एक से दो किलोमीटर जाने के लिए भी 10 रुपये चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें- Himachal Politics: 'कांग्रेस से सरकार नहीं चल रही, तो छोड़ दे', जेपी नड्डा ने सीएम सुक्खू पर बोला हमला
कोई मजदूरी करने के लिए जाने वाला मजदूर आधा एक किलोमीटर जाने के लिए 10 रुपये किराया कैसे चुकाएगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, इस दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में बकाया बढ़ने के बाद हिम केयर कार्ड पर मुफ्त इलाज बंद करने को लेकर सिकंदर कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
नेशनल हेराल्ड को लेकर भी कसा तंज
सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को जब अपनी चहेतों को राजनीतिक पद बांटने के लिए पैसा है। नेशनल हेराल्ड जैसा अखबार जो कहीं आता नहीं, उसके लिए 2 करोड़ से ज्यादा विज्ञापन देने के लिए कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आयुष्मान भारत और हिम केयर जैसी योजनाएं चलाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है।
सिकंदर कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार में शुरू की गई आम लोगों को सहूलियत देने वाली योजनाओं को सरकार बंद करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा, BJP पर पलटवार की तैयारी में कांग्रेस; शिमला आएंगे अशोक गहलोत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।