नेशनल हेराल्ड केस से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा, BJP पर पलटवार की तैयारी में कांग्रेस; शिमला आएंगे अशोक गहलोत
नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने के मामले में घिरी कांग्रेस सरकार पलटवार की तैयारी में है। अशोक गहलोत सोमवार को शिमला पहुंचेंगे। वे प्रेस वार्ता कर भाजपा के आरोपों का जवाब देंगे जिसमें नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने का आरोप लगाया गया है। रजनी पाटिल भी शिमला आ सकती हैं जिससे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन की चर्चा है। हिमाचल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को विज्ञापन देने के मामले में घिरी कांग्रेस सरकार अब बड़े पलटवार की तैयारी में है। कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए अपने शीर्ष नेताओं को फील्ड में उतार दिया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत सोमवार को शिमला पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सच्चाई सामने रखेंगे।
बीजेपी ने लगाया है नेशनल हेराल्ड में विज्ञापन देने का आरोप
भाजपा के आरोप जिसमें नेशनल हेराल्ड को दो करोड़ का विज्ञापन देने का आरोप लगाया है उसकी वास्तविकता के बारे में भी जनता को बताएंगे। राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि पूर्व की जयराम सरकार ने भाजपा व संघ से जुड़ी पत्रिकाओं को 2,92,82,557 के विज्ञापन जारी किए हैं।
इसमें कई पत्रिकाएं ऐसी है जिनका कोई अता पता नहीं है। जबकि सरकार ने नेशनल हेराल्ड को 1.1 करोड़ का ही विज्ञापन जारी किया है। भाजपा ने इस मामले को लेकर पूरे देश में झूठ परोसने का कार्य किया है।
रजनी पाटिल के दौरे को लेकर गर्माई राजनीति
गहलोत के बाद पार्टी की प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल के भी शिमला आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह 23 को शिमला आ सकती है। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में उनके दौरे को लेकर नई चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन हो जाएगा।
बीते शनिवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया के बारे में बताया गया। प्रदेश में गत वर्ष नवंबर महीने से प्रदेश कार्यकारिणी सहित जिला व खंड स्तर की इकाइयां भंग है।
पिछले दौरे के दौरान पाटिल ने कहा था कि पंद्रह दिनों के भीतर पीसीसी व जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हो जाएगी वह नहीं हुई। अब उनके दौरे से आकलन लगाया जा रहा है कि जल्द ही संगठन में नियुक्तियां हो जाएगी।
हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा
हिमाचल में बीते दिनों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। अब कांग्रेस के नेता हिमाचल आकर इसका जवाब देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।