Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेशनल हेराल्ड हिमाचल के किसी घर में नहीं आता', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला; कहा- होकर रहेगी जांच

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:41 PM (IST)

    अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार हिमाचल प्रदेश के किसी भी घर में नहीं आता है। नेशनल हेराल्ड मामले की जांच होकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया है और 4 करोड़ लोगों के लिए पक्के आशियाने बनाए हैं।

    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन। हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जिला सिरमौर के सराहां में पच्छाद भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस पर हमला बोला है।

    उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड को चांदी के सिक्के औरों को चवन्नी, हिमाचल के कितने घरों में आती है नेशनल हेराल्ड साप्ताहिक अखबार? इस पर भी एक सर्वे होना चाहिए, क्या किसी मीडिया कर्मी के घर में आती है नेशनल हेराल्ड?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो काम 60 साल में नहीं हुआ बीजेपी ने 10 साल में कर दिखाया'

    दरअसल, बुधवार रात को एक निजी दौरे पर सिरमौर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अनुराग ठाकुर ने जहां कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया, तो वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

    यह भी पढ़ें- 'नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, खूब विज्ञापन देंगे'; हिमाचल CM सुक्खू ने बीजेपी पर साधा निशाना

    अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि कांग्रेस जो कार्य 60 सालों में नहीं कर पाई मोदी सरकार ने केवल 10 वर्षों में कर देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षों में भारत देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र होगा।

    'मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से किया बाहर'

    मोदी सरकार ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया है, यही नहीं जहां देश में 4 करोड़ लोगों के लिए पक्के आशियाने बना कर दिए हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के 93000 लोगों को पक्के मकान भी दिए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रेलवे विस्तारीकरण को लेकर दिए जाने वाले 2000 करोड़ के सहयोग को रोका है।

    बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में रेलवे विस्तारीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है। वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले पर अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सूखी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का कथित अखबार है, सप्ताह में एक बार छपता है।

    'नेशनल हेराल्ड मामले की जांच तो होकर रहेगी'

    उन्होंने यहां तक कहा कि प्रदेश में इसकी एक भी प्रति नहीं आती है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार के द्वारा अखबार को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब ईडी ने इस बड़े घोटाले की जांच करनी शुरू की, तो कांग्रेस ने चोर मचाए शोर अभियान शुरू कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश से जो करोड़ों रुपया नेशनल हेराल्ड को गया है, उसकी जांच तो होकर ही रहेगी। वहीं, अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहां कि सिरमौर एक ऐसा जिला है, जिसने लगातार भाजपा को बल दिया है।

    उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को चार-चार बार जीत मिली है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी यहां से सात बार जीते हैं, तो अभी भाजपा के लिए तीन टर्म और बाकी है।

    यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड घोटाला: ED की जांच शुरू होने के बाद भी होती रही मनी लॉंड्रिंग, विज्ञापन की आड़ में जुटाए गए पैसे

    comedy show banner
    comedy show banner