Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सिरमौर में डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना वार्ड स्थापित, मास्क पहनना अनिवार्य

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड स्थापित किया गया है जिसमें 20 बेड हैं। अस्पताल में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। एक बुजुर्ग महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और फ्लू क्लीनिक स्थापित किया गया है। फ्लू क्लीनिक में फ्लू के लक्षणों की जांच की जाएगी।

    Hero Image
    डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड स्थापित

    राजन पुंडीर, नाहन। जिला सिरमौर में हिमाचल का पहला कोरोना का मामला आने के बाद डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना वार्ड स्थापित कर दिया गया है। इस वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए 20 बेड लगाए गए हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सभी मरीज व तीमारदारों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना मास्क के किसी को भी अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं जिला सिरमौर में एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। मेडिकल कॉलेज नाहन में फ्लू क्लीनिक स्थापित कर दिया गया है, जहां फ्लू यानी इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की जांच की जाएगी।

    यहां मरीज का उपचार भी होगा। फ्लू क्लीनिक में जुकाम, बुखार, छीकें लगना, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द लक्षणों से ग्रस्त मरीजों के टेस्ट होंगे और ट्रीटमैंट के प्रोटोकॉल के अनुसार उसका उपचार किया जाएगा।

    इसके साथ-साथ विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला के सभी बीएमओ को कोरोना से बचाव को लेकर तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में बेड तैयार रखने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि, आपातकालीन स्थिति में महामारी से ग्रस्त गंभीर मरीजों को तुरंत एडमिट किया जा सके।

    वहीं, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और सिलेंडर की आपूर्ति के भी निर्देश दिए गए हैं। उधर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यशवंत सिंह और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निसार अहमद ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम तैयारियों में जुटा है।

    उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना से बचाव को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में पीएसए प्लांट और 21 वैंटीलेटर में से 17 चालू हालत में है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सोलन शहर में अश्वनि योजना हुई ठप, गिरी पेयजल योजना से मिला 30 लाख लीटर पानी