Himachal News: सोलन शहर में अश्वनि योजना हुई ठप, गिरी पेयजल योजना से मिला 30 लाख लीटर पानी
सोलन शहर में 61 लाख लीटर की क्षमता वाले मुख्य भंडारण टैंक की सफाई के बाद पेयजल आपूर्ति घट गई है जिससे पानी की किल्लत हो सकती है। बुधवार को गिरी पेयजल योजना से आपूर्ति पहुंची जो नकाफी थी। नगर निगम ने कुछ ही क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की क्योंकि मुख्य टैंक में केवल 30 लाख लीटर पानी ही पहुंचा जबकि शहर को 80-90 लाख लीटर की आवश्यकता है।

संवाद सहयोगी, सोलन। सोलन शहर के 61 लाख लीटर पानी की क्षमता वाले मुख्य भंडारण टैंक का सफाई कार्य पूरा होने के बाद से मुख्य पेयजल योजनाओं से आपूर्ति घट गई गई है। इससे शहर में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
बुधवार को शहर के मुख्य टैंक में सफाई के बाद गिरी पेयजल योजना से आपूर्ति पहुंची, लेकिन यह आपूर्ति शहर के लिए नकाफी है। इससे कुछ ही क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नगर निगम कर सका।
बुधवार को नगर निगम ने शहर के एमएस, न्यू चंबाघाट व खुंडीधार में पानी की आपूर्ति की है। वहीं मुख्य भंडारण टैंक में गिरी पेयजल योजना से 30 लाख लीटर पानी ही पहुंचा। जबकि शहर के 17 वार्डों में रोजाना करीब 80 से 90 लाख लीटर पानी की आवश्यकता रहती है।
पानी की कमी को देखते हुए बुधवार को नगर निगम ने अधिकतर भंडारण ही किया। वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है, वहां लोगों को वीरवार को पानी की आपूर्ति की जाएगी। शहर में रविवार से निगम ने मुख्य भंडारण टैंक की सफाई कार्य शुरू किया था।
मुख्य पेयजल भंडारण टैंक के सफाई कार्य के दौरान निगम ने दावा किया था कि लोगों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। निगम ने योजनाबद्ध तरीके से पानी शहर में दिया, लेकिन बुधवार को टैंक में सफाई कार्य पूरा करने के बाद पानी कम मात्रा में पहुंचा। अश्वनी योजना पूरी तरह ठप रही। जबकि गिरि योजना से भी कम मात्रा में पानी पहुंचा। इससे शहर में पेयजल किल्लत का सामना लोगों को अब करना पड़ सकता है।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा ने बताया कि 61 लाख लीटर के मुख्य भंडारण टैंक का सफाई कार्य पूरा हो चुका है। बुधवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी दिया गया है। उन्होंने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।