Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पथराव... एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर, अंबाला से मिली अगवा युवती; BJP का विरोध जारी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 01:32 PM (IST)

    सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से अगवा युवती को पुलिस ने अम्बाला से बरामद किया। युवती को पांवटा साहिब लाया जा रहा है जहाँ उसे पहले परिजनों से मिलाया जाएगा फिर कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक शाम को मामले की जानकारी देंगे। माजरा क्षेत्र में धारा 163 लगने के बावजूद भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। पथराव में घायल तीन पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर, अंबाला से मिली अगवा युवती (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के पुलिस थाना माजरा क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव से अपहरण हुई युवती को पुलिस टीम ने अंबाला से बरामद कर लिया है।

    युवती को अंबाला से पांवटा साहिब लाया जा रहा है। युवती को पहले परिजनों से मिलाया जाएगा, फिर कानूनी कारवाई की जाएगी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक पूरे मामले की जानकारी शाम को मीडिया को देंगे। वहीं, माजरा क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगने के बावजूद भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी कर रही विरोध

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी माजरा में डटे हुए है। इसलिए भारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा तथा डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर मौके पर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- 10 दिन पहले हिंदू युवती को लेकर भागा मोहसिन... दो समुदायों के बीच पथराव में 12 घायल, क्या है पूरा मामला?

    इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुलिस कर्मचारियों पर किस गुट के लोगों ने पथराव किया। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के एसडीएम के बीच किसी बात को लेकर बहस भी हुई।

    एक की हालत गंभीर

    वहीं देर शाम को पथराव में घायल हुए तीन पुलिस कर्मचारियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो की हालत स्थिर है।

    उधर, जब इस संदर्भ में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि युवती को अंबाला से बरामद कर लिया गया है। उसे पांवटा साहिब लाया जा रहा है। परिजनों से मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, शाम को मीडिया को सारी जानकारी दी जाएगी।

    क्या है मामला

    चार जून को किरतपुर का 19 वर्षीय मोहसिन एक युवती को भगाकर ले गया। स्वजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन 10 दिन बाद भी न तो आरोपित पकड़ा गया और न ही युवती मिली। स्वजन और हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन युवक को बचा रहे हैं।

    हिंदू संगठनों ने दो दिन पहले भी प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने दो दिन में युवती को ढूंढने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को युवती न मिलने पर माजरा चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन आरंभ कर दिया।