10 दिन पहले हिंदू युवती को लेकर भागा मोहसिन... दो समुदायों के बीच पथराव में 12 घायल, क्या है पूरा मामला?
Himachal News पांवटा साहिब के माजरा में एक हिंदू युवती को भगाने के मामले में तनाव बढ़ गया। मोहसिन के घर पर पथराव के बाद दो समुदायों में झड़प हुई जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया और धारा 163 लागू की।

जागरण संवाददाता, नाहन। पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना के तहत एक गांव से 10 दिन पहले हिंदू युवती को भगाकर ले गए मोहसिन के किरतपुर स्थित घर पर शुक्रवार शाम भीड़ में से किसी ने पथराव कर दिया। इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोका तो कर्मचारियों पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी व 12 लोग घायल हो गए।
धारा 163 लागू हुई
नाहन से पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बटालियन तैनात की। उन्होंने स्वजन को आश्वासन दिया कि युवती को जल्द ढूंढ लिया जाएगा।
पुलिस ने किरतपुर व माजरा क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। एक स्थान पर चार से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। एसपी का कहना है कि पथराव किसने किया है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।
माजर चौक पर किया प्रदर्शन
पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती के स्वजन तथा हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को माजरा चौक पर प्रदर्शन किया। एसडीएम व डीएसपी पांवटा साहिब ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने। पहले लोगों ने चक्काजाम करने की कोशिश की। उसके बाद स्वजन व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोहसिन के गांव की तरफ रुख किया।
इससे किरतपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घायलों का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार चल रहा है। आरोप है कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे।
SP ने अस्पताल में जाना घायल कर्मचारी का हाल
एसपी निश्चिंत नेगी घायल पुलिस कर्मचारियों का हालचाल पूछने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचे। झड़प में एएसआइ आशीष को सिर पर चोट आई है। उन्हें कई टांके लगे हैं, जबकि हेड कांस्टेबल संदीप कुमार के सिर पर हथियार से हमला किया है। उनका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है।
10 बजे तक युवती न मिली तो थाने का होगा घेराव हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को युवती को बरामद करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि पुलिस शनिवार सुबह तक युवक व युवती को बरामद नहीं करती है तो 10 बजे के बाद माजरा पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा।
यह है मामला
चार जून को किरतपुर का 19 वर्षीय मोहसिन एक युवती को भगाकर ले गया। स्वजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन 10 दिन बाद भी न तो आरोपित पकड़ा गया और न ही युवती मिली। स्वजन और हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन युवक को बचा रहे हैं।
हिंदू संगठनों ने दो दिन पहले भी प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने दो दिन में युवती को ढूंढने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को युवती न मिलने पर माजरा चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन आरंभ कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।