सिरमौर में डबल एक्शन, माजरा में 168 नशीले कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार; यमुना नदी से 150 टन अवैध रेत जब्त
सिरमौर पुलिस ने माजरा में नशीले कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 168 कैप्सूल बरामद हुए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एक अन्य मामले में सिंघपुरा पुलिस ने यमुना नदी से अवैध खनन कर जमा की गई 100-150 टन रेत जब्त की है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना माजरा की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर आसिफ पुत्र जाकिर हुसैन के पास से 112 नशीले कैप्सूल और मोनू बिरला पुत्र कश्मीरा के पास से 54 नशीले कैप्सूल बरामद किए। कुल 168 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए।
जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड मिला है। वहीं दूसरे मामले में भारी मात्रा में अवैध रेत जब्त की गई है। पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने भगाणी गांव में हनीश खान पुत्र अमरदीन के धर्म कांटे के सामने अवैध रूप से इकट्ठा किए गए रेत के ढेर को जब्त किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यमुना नदी से अवैध खनन कर रेत इकट्ठा की गई है। मौके पर पहुंचे सहायक खनन निरीक्षक संजीव ने बताया कि रेत की मात्रा करीब 100 से 150 टन है। आरोपी हनीश खान मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
इस पर उसके खिलाफ माइन एंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।