Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: RTO सिरमौर की बड़ी कार्रवाई, फिर पकड़े फर्जी नंबर प्लेट के साथ हरियाणा के दो डंपर

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    सिरमौर के कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर आरटीओ सोना चंदेल ने फर्जी नंबर प्लेट वाले दो हरियाणा डंपर पकड़े। एक डंपर का नंबर HR58C-1508 था, लेकिन जाली प्लेट HR58D-2042 लगी थी। दूसरा डंपर HR58C-3186 था, जिस पर HR58C-3267 की जाली प्लेट थी। दोनों चालान किए गए, पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image

    सिरमौर RTO ने पकड़े दो डंपर

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के कालाअंब पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर नवोदय स्कूल के नजदीक जिला सिरमौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान हरियाणा के दो डंपर फर्जी नंबर प्लेट और बिना दस्तावेजों के साथ पकड़ा है। फर्जी नंबर प्लेट के साथ पकड़े गए डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की टीम जब शुक्रवार सुबह वाहनों की जांच पड़ताल के लिए पांवटा साहिब की ओर चल रही थी। तो नवोदय स्कूल के पास एक ओवरलोड डंपर को रोका। जब उसकी जांच पड़ताल की गई, तो डंपर नम्बर HR58D-2042 को चैकिंग करने पर पाया गया, मगर इस डंपर पर लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 असली आरसी से मैच नही हो रही थी। फिर आरटीओ ने उसे डंपर का चालान कर पुलिस टीम को सूचना दी तथा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। इस डंपर ट्रक में बजरी लोड़ पाई गई।

    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि ट्रक में लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 इस ट्रक की नही है, जो किसी अन्य गाड़ी की नम्बर प्लेट है, इसके अतिरिक्त इस ट्रक नम्बर HR58D-2042 में 05 अन्य नम्बर प्लेट अलग अलग HR58C-0266 = 01, HR58C-1508= 02, HR58C-7463= 02 की पाई गई है।

    ट्रक के चालान की कार्बन कॉपी भी पुलिस को सौंपकर इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया। जिस पर पुलिस टीम ने डंपर चालक सुधीर कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव अलीपुर कला, डाकघर लालूखेड़ी, तहसील सदर मुजफ्फर नगर, जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश से गाड़ी के दस्तावेज में और परमिट के बारे में पूछताछ की।

    जब ट्रक चालक को पुलिस ने असली आरसी पेश करने को कहा, तो चालक ने कहा कि इसके पास इस गाड़ी से सम्बन्धित कोई भी असल कागजात नही है। केवल इस गाड़ी की आरसी की छायाप्रति है, जिसे यह पेश कर सकता है। चालक द्वारा पेश की गई छायाप्रति आरसी को चैक करने पर इस ट्रक का नम्बर HR58C-1508 पाया गया, जिस पर नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगी हुई थी। जो चालक द्वारा पेश की गई छायाप्रति आरसी का मिलान इस डंपर की चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर से किया गया, जो सही पाया गया।

    वही डंपर में लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 जाली लगी पाई गई। जबकि इस डंपर का असली नम्बर HR58C-1508 पाया गया। जिससे प्रतीत होता हैं कि ट्रक मालिक ने अनुचित लाभ अर्जित करने के लिए असल ट्रक नम्बर HR58C-1508 की जगह जानबूझकर जाली नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगाई हैं। जिसकी पूरी जानकारी इसके चालक सुधीर कुमार को भी है। ताकि जाली नम्बर प्लेट लगाकर सरकारी ऐजेंसी को धोखा दिया जा सके।

    ट्रक मालिक द्वारा अपने ट्रक नम्बर HR58C-1508 में जाली नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगाकर धोखाधड़ी करना पाया गया है। जिस पर ट्रक मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। वहीं पांवटा साहिब से वाहनों की जांच पड़ताल करने के बाद वापिस लौटते समय आरटीओ ने एक और डंपर को पकड़ा। इस पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, इस डंपर पर HR58C3267 की नंबर प्लेट लगी थी। जबकि इस डंपर का नंबर HR58C3186 है।

    बता दें कि इससे पहले भी दो बार आरटीओ सिरमौर ने हरियाणा के फर्जी नंबरों के डंपर को पकड़ चुके हैं। उधर जिला सिरमौर की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट वाले दोनों वाहनों के चालान किए गए हैं, साथ ही पुलिस मामले में आगामी जांच पुलिस कर रही है।