Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh Crime: सिरमौर में हो रही थी अफीम की खेती, मौके पर पुलिस ने पाए 5000 पौधे; एक गिरफ्तार

    सिरमौर पुलिस ने नशा रोकथाम अभियान के चलते अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। बर्मापापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव के खेतों में अफीम के पौधे उगाए गए थे जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस ने पांच हजार पौधों को बरामद किया। वहीं एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के आदेश पर पौधों को आग लगा दी गई।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 03 Apr 2024 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    सिरमौर में खेतों में हो रही थी अफीम की खेती, मौके पर पुलिस ने पाए 5000 पौधे।

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर पुलिस ने बड़े पैमाने पर उगाई गई अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अफीम के पौधों को पुलिस टीम ने मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में उगाए थे अफीम के पौधे

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कालाअंब की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुभाष उर्फ भाषी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव कंडईवाला पंचायत बर्मा पापडी तहसील नाहन ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है। लिहाजा पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी। जहां से पुलिस को खेतों में 5,000 पौधे बरामद हुए। इस दौरान हल्का पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, अफीम की खेती वाली भूमि को राजेंद्र सिंह की मलकीयत बताया।

    साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज

    इस पर पुलिस ने सुभाष (बेटा) और राजेंद्र सिंह (पिता) के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपी सुभाष को भी गिरफ्तार किया। जबकि राजेंद्र सिंह को उनकी वृद्धावस्था और बीमारी को देखते हुए 41(1) ए, सीआरपीसी के तहत नोटिस पर पाबंद करके छोड़ा।

    ये भी पढ़ें: Himachal News: शिमला रेलवे स्टेशन की दीवार धंसी, थमे रेलों के चक्के; यात्रियों को हो रही खासी परेशानी

    आग लगाकर पौधों को किया नष्ट

    उधर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सुभाष उर्फ भाषी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। एसपी ने बताया कि बरामद किए अफीम के पौधों से नमूना निकालने के बाद शेष सभी पौधों को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच और कार्रवाई कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें: Himachal News: पूर्व डिप्टी स्पीकर ने लोकसभा के साथ होने वाले उपचुनाव में जीतने का किया दावा, सरकार पर लगाए ये आरोप