Himachal News : राष्ट्रीय शूटिंग कंपटीशन के लिए हिमाचल पुलिस की टीम तमिलनाडु रवाना, 17 से 22 तक होगी प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश पुलिस की 19 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए तमिलनाडु रवाना हो गई है। प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च तक तमिलनाडु पुलिस ट्रेनिंग कमांडो सेंटर में आयोजित होगी। टीम मैनेजर निरीक्षक परमजीत सैनी तथा एएसआई अमित कुमार टीम के कप्तान होंगे। टीम के सदस्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। पुलिस टीम के 10 प्रतिभागी राइफल 3 प्रतिभागी पिस्टल तथा 2 प्रतिभागी कार्बाइन इस इवेंट में हिस्सा लेंगे।

जागरण संवाददाता, नाहन। राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की 19 सदस्यीय शूटिंग टीम नाहन से तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु पुलिस ट्रेनिंग कमांडो सेंटर में 17 से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम मैनेजर निरीक्षक परमजीत सैनी तथा एएसआई अमित कुमार टीम के कप्तान होंगे।
इस टीम के सदस्य राइफल 100 मीटर स्टैंडिंग पोजीशन, 200 मीटर कनीलिंग पोजीशन, 300 मीटर प्रॉन, 300 मीटर स्नैप शूटिंग, 300 मीटर 3पी (थ्री पोजीशन), कार्बाइन और पिस्टल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। पुलिस टीम के 10 प्रतिभागी राइफल, 3 प्रतिभागी पिस्टल तथा 2 प्रतिभागी कार्बाइन इवेंट में हिस्सा लेंगे।
धौलाकुआं में हुई थी ट्रेनिंग
इस प्रतियोगिता के लिए छठी भारतीय रिजर्व बटालियन नाहन धौलाकुआं में 24 फरवरी से 13 मार्च तक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया था। इस कैम्प के दौरान छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं में तैनात कोच निरीक्षक सुरेश चौहान द्वारा प्रतिभागियों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया तथा शूटिंग की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान की।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में आज से काम पर लौटेंगे पटवारी और कानूनगो, राजस्व मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म
साथ ही छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआँ के उच्चाधिकारियों और हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने टीम को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पहले भी जीत चुके हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम इससे पहले भी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ो पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। जिसमें स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक शामिल है। गत वर्ष हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगित में 450 शूटरों ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब के सदस्यों ने 14 मेडल अपने नाम किए। जिसमें 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर तथा तीन ब्रांज मेडल शामिल है। जिसमें 25 मीटर स्टैंडर्ड व 25 मीटर सेंटर में डीएसपी विजय कुमार ने 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। 50 मीटर प्रोन में सब इंस्पेक्टर देवराज ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता।
50 मीटर में एएसआई नरेश कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। एएसआई रणजीत सिंह ने 50 मीटर में सिल्वर तथा 25 मीटर में ब्रांज अपने नाम किया। हेड कांस्टेबल शुभम कुंडल्स ने 50 मीटर में ब्रांज, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने 25 मीटर में सिल्वर, कांस्टेबल नवीन चौहान ने 25 मीटर में सिल्वर अपने नाम किया।
महिला जवानों ने भी जीते मेडल
वहीं महिला पुलिस जवानों ने भी इस शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए। जिसमें कांस्टेबल भावना ने 50 मीटर में सिल्वर तथा 10 मीटर में ब्रांज अपने नाम किया। कॉन्स्टेबल बीना ने 3पी राइफल एनआर में एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कॉन्स्टेबल आशा ने 50 मीटर में गोल्ड तथा 10 मीटर राइफल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।