Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: श्रीरेणुकाजी-नाहन हाईवे पर दरका पहाड़, सिरमौर में भारी बारिश से 90 सड़कों पर आवाजाही बंद

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:44 AM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण नाहन-श्रीरेणुकाजी मार्ग पर नैहली के पास भूस्खलन हुआ जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई। लगभग 50 मीटर तक मलबा जमा होने से यातायात बाधित है। लोक निर्माण विभाग ने तुरंत मशीनें भेजी हैं और मार्ग को बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    जिला सिरमौर में श्रीरेणुका जी मार्ग पर नैहली के समीप हुआ भूस्खलन। जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh Landslide, जिला सिरमौर में कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के बाद आज भले ही कुछ राहत मिली हो, लेकिन इसका असर अब दिखना शुरू हो गया है। वीरवार सुबह 4:45 के आसपास दो सड़का से श्रीरेणुकाजी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क नैहली के समीप भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश के कारण जिला सिरमौर के 176 मार्ग बंद थे, जिनमें से कई बहाल कर लिए गए हैं। अब 90 सड़कें बंद हैं।

    50 मीटर हिस्से पर लग गए मलबे के ढेर

    करीब 50 मीटर से अधिक रास्ते पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिस वजह से सड़क के दोनों ओर कर्मचारी और आम लोग फंस गए हैं। भूस्खलन के बाद सड़क पर इतना मलबा आ गया है कि पैदल निकलना भी मुश्किल है।

    तुरंत भेज दी थीं दो मशीनें 

    लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जवनेजा ने बताया कि सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही मौके पर दो मशीनें भेज दीं। हालांकि, जल्द ही रास्ता खुल जाएगा।

    नाहन में ये सड़कें भी बंद

    लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नाहन विधानसभा क्षेत्र में बर्मा पापड़ी, नलका, कोलांवालाभूंड, मातर, भेड़ों सहित कई अन्य रास्ते भी बंद हैं। इस विषम परिस्थिति में विभाग की मशीनरी और कर्मचारी सड़कों को बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों की वजह से ही कई ब्लैक स्पॉट पर 24 घंटे काम जारी है, ताकि जल्द से जल्द यातायात सुचारू हो सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के बाद बिलासपुर में भी पूरा गांव भूस्खलन की जद में आया, 14 मकान खाली करवाए, VIDEO

    दोनों तरफ लगा लंबा जाम

    हालांकि, मौसम के हालात अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, लेकिन फिलहाल बारिश से राहत है। सड़क बंद होने के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है, जिससे कर्मचारी और आम लोग भारी परेशानी में हैं। 

    यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में रात को हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर

    comedy show banner
    comedy show banner