Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरमौर को मिला एक और BDO कार्यालय, ददाहू पंचायत भवन में होगा संचालन, ...भाजपा सरकार में भी हुआ था उद्घाटन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    Himachal Pradesh News सिरमौर जिले के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहु में 25 पंचायतों के लिए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय शुरू हो गया है। यह सिरमौर का आठवां बीडीओ कार्यालय है जो ददाहु के पंचायत भवन में चलेगा। संगड़ाह के बीडीओ को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे दोबारा खोला है जिससे 25 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    हिमाचल सरकार ने सिरमौर के ददाहू में विकास खंड अधिकारी कार्यालय की अधिसूचना जारी कर दी है।

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh News,जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहु में 25 पंचायतों के साथ नए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दफ्तर की शुरुआत हो गई है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का यह दूसरा तथा जिला सिरमौर का आठवां खंड विकास कार्यालय बना है। जिला सिरमौर में अभी तक पच्छाद स्थित सराहां, राजगढ़, नाहन, पांवटा साहिब, तिलोरधार, शिलाई, संगड़ाह व ददाहु में बीडीओ कार्यालय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ददाहु के पंचायत भवन में बीडीओ कार्यालय संचालित होगा। संगड़ाह के बीडीओ को ददाहु का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी बीडीओ दफ्तर खोलने की अधिसूचना के बाद डीसी सिरमौर ने इसे अस्थायी तौर पर फंक्शनल करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- आपदा में हिमाचल का हित रखने के लिए नितिन गडकरी से मिले जेपी नड्डा और हर्ष महाजन, एनडीआरएफ के तहत बजट हुआ जारी

    संगड़ाह से ही कर्मचारी भी होंगे स्थानांतरित

    आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी दफ्तर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए संगड़ाह के खंड विकास अधिकारी को ददाहु को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त ददाहु कार्यालय के सुचारू कामकाज के लिए संगड़ाह विकास खंड से आवश्यकतानुसार अन्य कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal: उपचार में 2 घंटे की देरी और चली गई घायल की जान, परिवार ने दिया धरना तो दो डाक्टरों के विरुद्ध हुई FIR

    भाजपा कार्यकाल में भी खुला था आफिस

    ददाहु में बीडीओ दफ्तर खोलने की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही थी। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी पंचायत भवन ददाहु में ये दफ्तर खोला गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इसे बंद कर दिया गया। अब कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे दोबारा खोल दिया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के अकांक्षी जिले का हाल, इकलौते शिक्षक का भी स्कूल से कर दिया तबादला.. तो सड़क पर उतरे विद्यार्थी

    5 पंचायतों के लोग होंगे लाभान्वित

    इस दफ्तर के क्रियाशील होने के बाद सैनधार और धारटीधार इलाके की कई पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। अब तक क्षेत्र के लोगों को अपने कामकाज के लिए नाहन और पांवटा साहिब जाना पड़ रहा था। अब ददाहु में नया बीडीओ कार्यालय खुलने से 25 पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे। इससे न केवल उनका वक्त बचेगा, बल्कि पैसों की बचत होगी।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल पर तीन दिन से आ रहे थे OTP, महिला बैंक पहुंची तो खाते से गायब थे लाखों रुपये, ये सावधानी बरती होती तो न लगती चपत